आज का बेबाक : कुछ नेता चुनाव आते ही चुनावी हिन्दू बन जाते हैं
leaders become electoral Hindus as soon as elections come: जिनकी न तो हिन्दू धर्म के प्रति आस्था रही है न ही कभी हिन्दुओं के पवित्र धार्मिक ग्रंथों को पढ़ा है, ऐसे नेता भी चुनाव आते ही चुनावी हिन्दू बन जाते हैं। चुनावी भाषण के बीच प्रवचन देने लगते हैं। \
महाज्ञानी बनकर उल्टे सीधे दृष्टांत देते है और जग हंसाई का पात्र बनते हैं। घुंघरू सेठ ने ज्ञान बघारा है कि रावण ने सोने के हिरण का रूप धारण कर सीता जी का हरण किया था।
खुद को सबसे पढ़ा लिखा नेता और हनुमान भक्त बताने वाले घुंघरू सेठ की बलिहारी है। उन्होंने बैठे ठाले रामायण पर महाभारत करा डाली।