इनामी नक्सली जयराम समेत अब तक 16 नक्सली ढेर
गरियाबंद/नवप्रदेश । Reward Naxalite Jayaram कुल्हाड़ी घाट के भालू डिग्गी जंगल में सोमवार से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पिछले 72 घंटे से चल रही इस मुठभेड़ में मारे गए 14 नक्सलियों के शव को लेकर मंगलवार की रात जवान जिला मुख्यालय पहुंचे। वहीं इस मुठभेड़ को लेकर नई जानकारी सामने आई है। आज दो और वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, जिनमें एक पुरुष और एक महिला नक्सली शामिल हैं। घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने एक ्रएके-47, एक कंट्री मेड राइफल और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की है. रायपुर रेंज का यह सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन है, जिसमें अब तक जवानों ने कुल 16 नक्सलियों को मार गिराया है।
एक करोड़ के इनामी नक्सली ढेर
यह पहली बार है जब गरियाबंद जिले में इतना बड़ा ऑपरेशन अंजाम दिया गया है. सुरक्षाबलों भालू डिग्गी जंगल में सोमवार से ही इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. मुठभेड़ में मारे गए 14 नक्सलियों के शव को लेकर जवान देर रात जिला मुख्यालय पहुंचे। जवानों ने मुठभेड़ के दौरान एक करोड़ के इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी सदस्य जयराम उर्फ चलपती को मार गिराया है। इसके अलावा सेंट्रल कमेटी का सदस्य मनोज और स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य गुड्डू भी मारा गया है। मनोज पर एक करोड़, तो गुड्डू पर 25 लाख रुपये का इनाम था. मनोज ओडिशा राज्य प्रमुख भी था।
सोमवार को सूचना मिली थी कि गरियाबंद जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ के दौरान कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया था, जिसे गंभीर हालत में रायपुर एयरलिफ्ट किया गया. जवान का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं कल के मुठभेड़ में एसओजी नुआपाड़ा के आरक्षक धर्मेंद्र भोई घायल हुए हैं। उन्हें भी उपचार के लिए राजधानी के एक निजी अस्पताल भेजा गया है। वर्तमान में दोनों जवानों की स्थिति सामान्य है।