गांव संवारेंगे-शहर संवारेंगे, हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

गांव संवारेंगे-शहर संवारेंगे, हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

BREAKING: Single window system 2.0 will be implemented in the state from the day of Rajyotsava: CM Vishnudev Sai

cm vishnu deo sai

हम प्रदेश के नगरीय निकायों और पंचायतों में भी ‘जनादेश परब’ मनाने के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं

जनता का विश्वास पूर्णतः भाजपा पर है, भाजपा की सही नीति और साफ नीयत पर है

रायपुर। Chief Minister Vishnu Dev Sai हम प्रदेश के नगरीय निकायों और पंचायतों में भी ‘जनादेश परब’ मनाने के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं। जनता का विश्वास पूर्णतः भाजपा पर है, भाजपा की सही नीति और साफ नीयत पर है। उक्त बातें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज प्रदेश में नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होने पर कही और इसे भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का चुनाव बताया।

मुख्यमंत्री साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा कि – गांव संवारेंगे, शहर संवारेंगे, हमने बनाया है, हम ही संवारेंगेनगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का शंखनाद हो चुका है। समूचा छत्तीसगढ़, लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उत्साहित है।

पिछले एक वर्ष में हमारी सरकार ने कोने-कोने तक छत्तीसगढ़ को संवारने हेतु पूरी प्रतिबद्धता से कार्य किया है। विकास के ध्येय को फलीभूत करते हुए राज्य ने अभूतपूर्व प्रगति की है।

हमारी सरकार ने प्रदेश में ‘मोदी की गारंटी’ के सभी बड़े वादों को प्राथमिकता से पूरा किया है। इसका समुचित लाभ नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है। जिससे जनता का विश्वास पूर्णतः भाजपा पर है, भाजपा की सही नीति और साफ नीयत पर है।

नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव लाखों कार्यकर्ताओं का चुनाव है, उनको सम्मानित करने का चुनाव है। हम प्रदेश के नगरीय निकायों और पंचायतों में भी ‘जनादेश परब’ मनाने के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं। शुभकामना।

गौरतलब है कि आज राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गई है। जिसके अंतर्गत अगले महीने 11 फरवरी को प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में मतदान संपन्न होगा और 15 फरवरी को नतीजे आएंगे। वहीं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत तीन चरणों में क्रमशः 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान संपन्न होगा, जिसके नतीजे क्रमशः 18, 21 और 24 फरवरी को आएंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *