आश्रम में माता-पिता और 2 बच्चों समेत एक ही परिवार के 4 सदस्यों के शव मिले

आश्रम में माता-पिता और 2 बच्चों समेत एक ही परिवार के 4 सदस्यों के शव मिले

Bodies of 4 members of the same family including parents and 2 children were found in the ashram

family died in Mehandipur Balaji

-एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव मिलने से हड़कंप

करौली। family died in Mehandipur Balaji: राजस्थान के करौली जिले के मेहंदीपुर बालाजी स्थित एक आश्रम में एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। 12 जनवरी को देहरादून से एक परिवार मेहंदीपुर बालाजी स्थित रामकृष्ण आश्रम में आया। इसमें माता-पिता और बच्चे शामिल थे। चारों लोगों की मौत का सही कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

एक ही समय में चार शव मिलने से आश्रम में हड़कंप (family died in Mehandipur Balaji) मच गया। इसके बाद मामले की सूचना टोडाभीम पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जांच के दौरान पुलिस को मिले आधार कार्ड के जरिए मृतक की पहचान हो सकी। मृतकों की पहचान सुरेन्द्र कुमार उपाध्याय (60), कमलेश (55), नितिन (32) और नीलम (25) के रूप में हुई है, जो सभी उत्तराखंड निवासी हैं।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिवार 12 जनवरी को मेहंदीपुर बालाजी आया था। चार में से दो लोग बिस्तर पर सो रहे थे। और दो लोग नीचे सो रहे थे। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *