संपादकीय: नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई जरूरी
Decisive fight against Naxalites is necessary: नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में ज्यों-ज्यों नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल का शिकंजा कसता जा रहा है। त्यौं-त्यौं नक्सलियों की बौखलाहट बढ़ती जा रही है। पुलिस और सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ में नक्सली लगातार मारे जा रहे हैं। इसीलिए वे जवाबी कार्यवाही के रूप में पुलिस बल पर कायराना हमला कर रहे हैं।
ऐसी ही एक घटना में बीजापुर जिले के कुटरू मार्ग पर नक्सलियों ने आईडी विस्फोट कर पुलिस के एक वाहन को उड़ा दिया। जिस वजह से नौजवान शहीद हो गये और कई जवान घायल हो गये। घायल जवानों को अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है। नक्सलियों के इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णदुेव साय ने कहा है कि बस्तर में नक्सलियों के उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियान से नक्सली हताश है और वे विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी। नक्सलवाद के खात्मे के लिए यह लड़ाई और मजबूती से लड़ी जाएगी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ को नक्सली आतंक से मुक्त करने के लिए केन्द्रिय गृह मंत्री अमित शाह ने 2026 तक की डेडलाइन मुकर्रर की है लेकिन जिस तरह नक्सली रह रहकर इस तरह के कायराना हमले कर रहे है उसे मद्देनजर रखकर नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई तत्काल तेज करने की सख्त जरूरत है।
आखिर कब तक हम अपने जवानों के शव गिनते रहेंगे। अब जरूरत इस बात की है कि बस्तर से नक्सलवाद को नेस्तनबूत करने के लिए तत्काल युद्ध स्तर पर कार्यवाही की जाए। ताकि भविष्य में नक्सली फिर ऐसी दुखद घटनाओं की पुर्नावृत्ति न कर पाये। नौजवानों की शहादत के बाद राज्य सरकार और केन्द्र सरकार को नक्सलियों के खिलाफ अपने अभियान को और ज्यादा गति देने के लिए नये सिरे से रणनीति तय करनी होगी।
तभी बस्तर को नक्सली आतंक से मुक्त कराया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हालिया बस्तर प्रवास के दौरान नक्सलियों के गढ़ में जाकर उन्हें ललकारा था और उनके खिलाफ अभियान तेज करने की घोषणा की थी।
अब उन्हें अपनी इस घोषणा पर अमल करना चाहिए और छत्तीसगढ़ सरकार को नक्सली उन्मूलन अभियान को युद्धस्तर पर चलाने के लिए ज्यादा से ज्यादा केन्द्रीय सहायता उपलब्ध कराना चाहिए। ताकि नक्सलियों के खिलाफ पूरी मजबूती से निर्णायक लड़ाई लड़ी जा सके।