संपादकीय: साय सरकार का सराहनीय निर्णय

संपादकीय: साय सरकार का सराहनीय निर्णय

Commendable decision of SAI government

Commendable decision of SAI government

Commendable decision of SAI government: देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की 100वीं जयंती पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोषणा की है कि छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाया जाएगा और इस दौरान अधोसंरचना विकास के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। निश्चित रूप से साय सरकार का यह फैसला सराहनीय है।

छत्तीसगढ़ राज्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की ही देन है। उनके ही कार्यकाल में वर्ष 2000 में पृथक छत्तीसगढ़ राज्य की घोषणा हुआ था और छत्तीसगढ़ के लगभग ढाई करोड़ बाशिंदों का चिरप्रतिक्षित स्वप्र साकार हुआ था। अटलजी के इस योगदान को चिरस्थाई बनाये रखने के लिए नया रायुपर का नाम अटल नगर रखा गया था और हर साल अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।

किन्तु अब छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने पूरा एक साल अटल जी के नाम पर समर्पित करने का जो फैसला लिया है और सच्चे अर्थों में अटल जी को छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से सच्ची श्रंद्धांजलि होगी। छत्तीसगढ़ को अटल जी के सपनों के अनुरूप बनाने के लिए संकल्पित साय सरकार के इस प्रयास की सर्वत्र सराहना हो रही है।

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने कहा है कि अटल बिहारी बाजपेयी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में समर्पित करना उनके मूल्यों और आदर्शों के प्रति हमारी सच्ची श्रंद्धांजलि है किन्तु सुशासन तभी संभव है जब शासन जनता के प्रति जवाबदेह हो पारदर्शी हो और हर नागरिक के अधिकारों का सम्मान करे।

बहरहाल छत्तीसगढ़ को विकासगढ़ के रूप में नई पहचान दिलाने का जो उपक्रम शुरू किया गया है वह छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष में जो की अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। तब यहां विकास की गंगा और तेजी से प्रवाहित हेागी।

यह उम्मीद की जानी चाहिए। विकसित भारत का सपना साकार करने में यदि छत्तीसगढ़ अपने रजत जयंती वर्ष में योगदान दे पाता है तो निश्चित रूप से यह छत्तीसगढ़ के लिए स्वर्णीम उपलब्धि कही जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed