CWC बैठक में कांग्रेस की रणनीति: कांग्रेस डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान का मुद्दा उठाएगी…

CWC बैठक में कांग्रेस की रणनीति: कांग्रेस डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान का मुद्दा उठाएगी…

Congress strategy in CWC meeting: Congress will raise the issue of insult to Dr. Baba Saheb Ambedkar…

CWC meeting

-बाबा साहेब का अपमान, तय हुई कांग्रेस की रणनीति
-अमित शाह पर निशाना साधते हुए बीजेपी को घेरेंगे

नई दिल्ली। CWC meeting: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान का संसद समेत देश भर में विरोध हुआ। भारत अघाड़ी ने संसद में इस मुद्दे को उठाकर नारेबाजी कर केंद्र सरकार को दुविधा में डालने की कोशिश की। संसद को बार-बार स्थगित किया गया। संसद के बाहर भी कांग्रेस ने अमित शाह और बीजेपी सरकार पर हमला बोला। ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान को मुद्दा बनाएगी। इसको लेकर कांग्रेस की रणनीति तय हो चुकी है और कांग्रेस की ओर से अमित शाह पर निशाना साधकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक महात्मा गांधी के नेतृत्व में बेलगाम में हुए कांग्रेस अधिवेशन के 100 साल पूरे होने के मौके पर इस साल की कार्यकारिणी समिति की बैठक (CWC meeting) बेलगाम में हो रही है। इस बैठक में डॉ. अंबेडकर के अपमान का मुद्दा उठाया जाएगा। इसका पालन भी किया जायेगा। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा और पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने इस संबंध में जानकारी दी है। 27 दिसंबर को पार्टी बेलगाम में जय बापू, जय भीम, जय संविधान सभा का आयोजन करेगी।

अमित शाह को हटाया जाना चाहिए, माफी मांगनी चाहिए

जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि अमित शाह को हटाया जाना चाहिए और उन्हें अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा संविधान को हटाना चाहते हैं। साथ ही जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार सांसद बने और संसद में दाखिल हुए तो उन्होंने कदमों को सलाम किया। फिर पुरानी इमारत को छोड़ दिया गया और एक नई इमारत का निर्माण किया गया। जयराम रमेश ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने इस साल 26 नवंबर को संविधान की मूल प्रति को सलाम किया, जिसका मतलब है कि एक नया संविधान पेश किया जाएगा।

इस दौरान सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने हाल ही में मंदिर-मस्जिद विवाद का मुद्दा न उठाने को लेकर बयान दिया था। हालांकि जयराम रमेश ने आलोचना करते हुए कहा कि उनका यह बयान दोहरापन है। इस सप्ताह को कांग्रेस अंबेडकर सम्मान सप्ताह के रूप में मना रही है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि बेलगांव की बैठक में कांग्रेस अगले साल का कार्यक्रम तय करेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *