EXCLUSIVE: गर्मी से निपटने के कर लें इंतजाम, क्योंकि छत्तीसगढ़ में कल से शुरू... |

EXCLUSIVE: गर्मी से निपटने के कर लें इंतजाम, क्योंकि छत्तीसगढ़ में कल से शुरू…

summer season 2020, chhattisgarh summer season 2020, indian meteorological department, raipur meteorological deaprtment, navpradesh,

रायपुर/नवप्रदेश/नई दिल्ली। गर्मी (summer season 2020) देश के कई इलाकों में इस बार ज्यादा परेशान करेगी। भारतीय मौसम विभाग (indian meteorological department) ने इस बार पिछले सालों की तुलना में मार्च, अप्रैल और मई महीने में देश के कई इलाकों में ज्यादा गर्मी पडऩे की आशंका जताई है।

वहीं रायपुर मौसम केंद्र (raipur meteorological department)  की मानें तो छत्तीसगढ़ (chhattisgarh summer season 2020)  में भी कल से शुरू हो रहे मार्च माह से मई तक कुछ ऐसे ही आसार नजर आएंंगे। रायपुर मौसम केंद्र के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि इस बार की गर्मी में छत्तीसगढ़ (chhattisgarh summer season 2020) में औसत अधिकतम तापमान 0.5 से 1 डिग्री तक ज्यादा रहने के आसार हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा गर्मी (summer season 2020)  पड़ सकती है।

राज्य में 2016 जैसे पड़ सकती है गर्मी

रायपुर मौसम केंद्र (raipur meteorological department) के वैज्ञानिक चंद्रा बीते कुछ सालों की बात करें तो प्रदेश मेंं वर्ष 2016 व 2018 काफी गर्म रहे थे। इस बार 2016 जैसी गर्मी पडऩे की आशंका है।

उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ठंड व बारिश का दौर लंबा चला वैसे ही गर्मी व हिट वेव के दिन ज्यादा देखने को मिल सकते हैं। सिवियर वेदर इवेंट जैसे गर्जन वज्रपात आदि जैसे हालात भी बढ़ सकते हैं। हालांकि ये स्थिति 15 मई केे करीब-करीब ज्यादा देखने को मिलती है।

उत्तर भारत में आधे से एक डिग्री ज्यादा रहेगा पारा

भारतीय मौसम विभाग (indian meteorological department) की ओर से गर्मी को लेकर अगले तीन महीनों के लिए भविष्यवाणी जारी की है। इसके तहत उत्तर भारत में इस बार आधे से एक डिग्री ज्यादा गर्मी पडऩे की संभावना व्यक्त की गई है।

मौसम विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार मार्च, अप्रैल और मई में उत्तर भारत, पश्चिम और मध्य भारत में तापमान आधे से एक डिग्री तक ज्यादा रहेगा। इसके कारण पिछले सालों से ज्यादा गर्मी पड़ेगी। उत्तराखंड, हिमाचल, पश्चिमी राजस्थान और अरुणाचल प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा जाएगा।

उत्तराखंड में न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री से ऊपर रहने के आसार

जबकि उत्तराखंड में न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री ऊपर रहने की संभावना है। यानी दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म होंगी। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि इलाकों में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान सामान्य से आधे से एक डिग्री तक ज्यादा रहेगा।

विभाग ने कहा कि दक्षिण के कुछ संभागों में भी गर्मी सामान्य से ज्यादा रहने की आशंका है। जबकि मध्य प्रदेश गुजरात, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, विदर्भ और केरल में तापमान आधा डिग्री तक ज्यादा रहेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *