स्टील सिटी चेंबर ने सहमति देते हुए प्रबंधन के निर्णय का किया स्वागत
भिलाई। लीज नवीनीकरण प्रकरण के लंबित विषय पर एचडी कुमार स्वामी इस्पात मंत्री ने विगत दिनों सांसद विजय बघेल को आश्वस्त किया था कि इस्पात मंत्रालय स्तर पर लीज नवीनीकरण प्रकरण पर चर्चा कर सम्मानजनक हल निकाला जाएगा। चर्चा के दौरान संयंत्र डायरेक्टर इंचार्ज अर्निबान दास गुप्ता भी उपस्थित थे। उपरोक्त संदर्भ में स्टील सिटी चैंबर ने संयंत्र नगर सेवा विभाग के अधिकारियों के द्वारा की जा रही वर्तमान कार्यवाही पर रोष जाहिर करते हुए प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाओं से मिलने का निर्णय बैठक में किया था।
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक दिनेश कुमार को स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष ज्ञानचंद ने उपरोक्त विषय पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ एक पत्र शॉप पर अनुरोध किया कि जब तक प्रकरण इस्पात मंत्रालय के समक्ष विचरण हैं तब तक इस पूरी प्रक्रिया पर विभाग के द्वारा कोई ऐसे कार्य न किए जाएं जिससे सामाजिक धार्मिक शैक्षणिक संस्थाओं के साथ व्यापारिक संस्थानों पर इसका प्रतिकूल असर पड़े.
प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने अधिकारियों से चर्चा कर उपरोक्त विषय पर विराम लगाने का अनुरोध किया था मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएं उत्पल दत्त के अवकाश पर होने के कारण उनके स्थान पर प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक दिनेश कुमार ने 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को चर्चा हेतु आमंत्रित किया एवं इस विषय पर विभागीय सहमति देते हुए बताया कि जब तक मुख्य महाप्रबंधक अवकाश से वापस ना आ जाते तब तक भूमि, दुकान – लीज से संबंधित कोई भी अधिकारी कर्मचारी किसी दुकान अथवा किसी सामाजिक धार्मिक एवं शैक्षणिक भवन पर नहीं जाएगा।
चेंबर में उपरोक्त विषय पर अपनी सहमति देते हुए प्रबंधन के निर्णय का स्वागत किया। स्टील सिटी चेंबर के सलाहकार सदस्य रामकुमार गुप्ता और महासचिव दिनेश सिंघल ने संयुक्त रूप से बताया कि बघेल सांसद के नेतृत्व में कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल के द्वारा उपरोक्त विषय पर नई दिल्ली में इस्पात मंत्री से मुलाकात और चर्चा प्रस्तावित है ।
चर्चा में कैट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर परवानी कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दोशी जिसमें स्टील सिटी चेंबर के पदाधिकारी भी शामिल होंगे । जैन ने बताया कि जब तक लीज नवीनीकरण प्रकरण पर इस्पात मंत्रालय का निर्णय नहीं आ जाता तब तक भिलाई इस्पात प्रबंधन को हम बाध्य करेंगे कि वे ऐसा कोई काम ना करें कि जिस शहर में असंतोष की आग भड़के ।
स्टील सिटी चैंबर एवं नगर सेवा विभाग के अधिकारियों के मध्य हुई चर्चा में प्रतिनिधि मंडल सदस्य के रूप में सुरेश रतनानी, राजीव पांडे, पी एल पाठे, डी एच सिंह, वेद प्रकाश गुप्ता, सतनारायण बंछोर, अजय कनौजिया, संतोष जयसवाल, उमेश गुप्ता, पी रवि नारायण एवं प्रबंधन की ओर से दुकान लीज विभाग के अधिकारी आर के साहू , महेंद्र कुमार साहू , भूमि विभाग के अधिकारी सुनील कुमार सहित मुख्य महाप्रबंधक के प्रतिनिधि के रूप में श्री गर्ग आज की बैठक में शामिल थे ।