आज का बेबाक : आप ने फिर फ्री रेवड़ी कल्चर को अपना अचूक हथियार बनाया
AAP again made free rave culture your perfect weapon: फ्री रेवड़ी कल्चर की जननी आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जीत हासिल करने के लिए फ्री वाले फार्मूले को ही अपना अचूक हथियार बनाया है।
महिला मतदाताओं का मन मोहने के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी सरकार बनने पर सभी महिलाओं को 2100 रूपये महीना देने का वादा किया है। देख लेना महिला वोट कबाडऩे के लिए अन्य पार्टियों में प्रतिस्पर्धा होगी।
भाजपा और कांग्रेस ढाई से तीन हजार रूपये महीना देने की घोषणा कर सकती है। कौन सा अपनी जेब से देना है? तेरा तुझको अर्पण ही तो करना है।