आज का बेबाक : आखिरकार महाराष्ट्र में समंदर लौट ही आया
The sea has finally returned to Maharashtra: आखिरकार महाराष्ट्र में समंदर लौट ही आया। अब उन लोगों की टेंशन बढ़ गई है जिन्होंने उसका पानी उतरते देखकर किनारे पर घर बना लिये थे।
उद्धव ठाकरे, शरद पवार और नाना पटोले को अब अपना घर सुरक्षित रखने की चिंता खाये जा रही है। जिनके कई सदस्य घर से पलायन करने की सोच रहे है।
आखिर डूबते के साथ कौन डूबना चाहेगा? वैसे भी सियासत में यह कहावत मशहूर है कि जिधर बम उधर हम। देवेन्द्र फडणवीस रूपी समंदर की प्रचंड़ लहरों ने अगर सुनामी का रूप धारण कर लिया तो न जाने किस-किस पर सियासी कहर टूटेगा?