प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रोका गया..
-विमान में तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रोका गया
नई दिल्ली। Technical fault in PM Narendra Modi plane: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को तकनीकी खराबी के कारण शुक्रवार को देवघर हवाईअड्डे पर रोक दिया गया है। इसका असर हवाई यातायात पर भी पड़ा है। मोदी जमुई के चकाई में एक सभा से लौट रहे थे। हालांकि तकनीकी खराबी के कारण विमान उड़ान नहीं भर सका। इससे हवाई यातायात अवरुद्ध हो गई जिससे अन्य उड़ानें भी प्रभावित हुईं।
इस बीच गोड्डा के महगामा में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर भी एक घंटे तक फंसा रहा। एयर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण उनका हेलिकॉप्टर भी दोपहर करीब 2:50 बजे उड़ान भर सका। इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का हेलिकॉप्टर भी काफी देर तक झारखंड के दुमका में फंसा रहा। इन सभी घटनाओं के पीछे का कारण यह है कि प्रधानमंत्री का विमान देवघर एयरपोर्ट पर खड़ा था। इससे हवाई यातायात अवरुद्ध हो गया। मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी का विमान अभी भी देवघर एयरपोर्ट पर ही है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक पीएम मोदी (Technical fault in PM Narendra Modi plane) के विमान में तकनीकी खराबी आ गई है। जब तक इस विमान की मरम्मत नहीं हो जाती, विमान देवघर एयरपोर्ट पर ही रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी 15 नवंबर 2024 को दो सभाओं को संबोधित करने के लिए झारखंड पहुंचे। दरअसल झारखंड में बिरसा मुंडा की जयंती को आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने दर्शकों को संबोधित किया।