महाराष्ट्र चुनाव 2024: अमरावती में बोले CM योगी-त्रेता युग में इस्लाम नाम की कोई चीज इस धरती पर नहीं थी…

महाराष्ट्र चुनाव 2024: अमरावती में बोले CM योगी-त्रेता युग में इस्लाम नाम की कोई चीज इस धरती पर नहीं थी…

yogi adityanath maharashtra election 2024

yogi adityanath maharashtra election 2024

-CM योगी ने कहा ‘तेत्र युग में बजरंगबली थे, इस्लाम नाम की कोई चीज इस धरती पर नहीं थी

अमरावती। maharashtra election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव जोरों पर हैं। चुनावी दंगल में ऐसा लग रहा है कि नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। इसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अमरावती में एक चुनावी सभा के दौरान बड़ा बयान दिया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है, ‘तेत्र युग में बजरंगबली थे, इस धरती पर इस्लाम नाम की कोई चीज नहीं थी।

योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा?

अपने भाषण के दौरान योगी आदित्यनाथ हिंदू वोटरों को अपने अंदाज में कुछ पुरानी घटनाओं की याद दिलाते नजर आ रहे हैं। हनुमान चालीसा और नवनीत राणा के मुद्दे का जिक्र करते हुए योगी (yogi adityanath maharashtra election 2024) ने कहा ‘जरा याद करो, जब त्रेता युग में बजरंगबली का बलिदान हुआ था, तब इस धरती पर इस्लाम नाम की कोई चीज नहीं थी। आज हम हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं, शोभा यात्रा निकाल रहे हैं। रामनवमी पर अगर प्रतिबंध लगाया जाता है, रोका जाता है, तो किस वजह से? और जिनको बजरंगबली पसंद नहीं, वो भारत में कौन जाएंगे? प्रभु रामचन्द्र का सम्मान नहीं करेंगे, बजरंगबली का सम्मान नहीं करेंगे।

योगी (maharashtra election 2024) ने आगे कहा भाइयों और बहनों, मैं यहां हम सभी को यह बताने के लिए आया हूं कि चुनाव राष्ट्र धर्म का चुनाव है। हम जो कुछ भी करते हैं वह देश के लिए होना चाहिए। हर काम देश के लिए होना चाहिए। हमारा कोई व्यक्तिगत अस्तित्व नहीं है। सब कुछ हमें जो करना चाहिए वह देश के हित में है। यही अपील करने के लिए मैं यहां आया हूं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed