बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट के छह जज एच1एन1 फ्लू से पीडि़त, एक न्यायमूर्ति ने... |

बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट के छह जज एच1एन1 फ्लू से पीडि़त, एक न्यायमूर्ति ने…

supreme court six judges suffer h1n1 flu, justice dy chandrachud inform, navpradesh,

supreme court six judges suffer h1n1 flu

नई दिल्ली/ नवप्रदेश। उच्चतम न्यायालय (supreme court six judges suffer h1n1 flu) के छह न्यायाधीश एच1एन1 फ्लू से पीडि़त हैं। यह जानकारी उच्चतम न्यायालय के ही एक न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ (justice dy chandrachud inform) ने खुली अदालत में मंगलवार को दी।

न्यायमू्ति चंद्रचूड़ (justice dy chandrachud) ने दिल्ली में हिंसा के मामले पर हुई सुनवाई के दौरान कहा कि शीर्ष अदालत (supreme court six judges suffer h1n1 flu) के छह न्यायाधीशों को फ्लू हो गया है। इसलिए कई मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने वकीलों और उच्चतम न्यायालय के स्टाफ को सावधानी बरतने की सलाह दी।

उन्होंने कहा, ‘हमारे छह साथी जज एच1एन1 फ्लू से पीडि़त हैं। न्यायाधीशों ने मुख्य न्यायाधीश से इस बारे में बात की है और उनसे उच्चतम न्यायालय के जजों, स्टाफ के टीकाकरण के निर्देश देने की मांग की है।’ न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश ने इस मसले पर बात करने के लिए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के साथ मीटिंग बुलाई है। इतना ही नहीं न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने अदालत में मंगलवार को मास्क पहन कर काम किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *