चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, DGP रश्मि शुक्ला को तत्काल हटाने का आदेश जारी..
-पुलिस महानिदेशक रश्मी शुक्ला के तत्काल तबादले का आदेश जारी
मुंबई। Big action by Election Commission: विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने राज्य की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला का तत्काल स्थानांतरण करने का आदेश दिया है। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने रश्मि शुक्ला के खिलाफ आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद आज चुनाव आयोग ने शुक्ला का ट्रांसफर करने का फैसला लिया है। इसके अलावा आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को 3 वरिष्ठ अधिकारियों के नाम कल तक भेजने के निर्देश दिये हैं।
रश्मि शुक्ला का करियर विवादों में रहा। विपक्ष ने रश्मि शुक्ला (Big action by Election Commission) पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया था। कार्यकाल खत्म होने के बाद भी रश्मि शुक्ला को 2 साल का एक्सटेंशन दिया गया था। विपक्ष लगातार मांग कर रहा था कि रश्मि शुक्ला को पद से हटाया जाना चाहिए। इस संबंध में विपक्ष ने केंद्रीय चुनाव अधिकारियों से भी मुलाकात की थी। विपक्ष का आरोप था कि रश्मि शुक्ला के कार्यकाल में चुनाव निष्पक्षता से नहीं हो पाएंगे। जिसके बाद चुनाव आयोग ने आज ये फैसला लिया है।