29 फरवरी को क्रूज पर होगी राज्य मंत्रिमंडल की बैठक, मिल सकती है ये सौगत
कोरबा/नवप्रदेश। राज्य (chhattisgarh cabinet meeting on cruise) मंत्रिमंडल की बैठक 29 फरवरी को सतरेंगा (satrenga) में क्रूज पर होने जा रही है। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chief minister bhupesh baghel) करेंगे।
इस बैठक में कोरबा के अलावा प्रदेशभर में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है। पहले भी राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक बाहर हुई है, लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है जब पानी के बीच क्रूज (cruise) पर यह बैठक होगी।
राज्य (chhattisgarh cabinet meeting on cruise) मंत्रिमंडल की बैठक के सिलसिले में कलेक्टर ने दर्जनभर अफसरों की बैठक ली है। उल्लेखनीय है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहले कैबिनेट की बैठक सतरेंगा (satrenga) में 23 फरवरी को होनी थी, लेकिन कतिपय कारणों से इसे निरस्त कर दिया गया था। अब सतरेंगा में 29 फरवरी की दोपहर एक बजे से कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chief minister bhupesh baghel) करेंगे।
देश के चुनिंदा टूरिज्म सेंटर के रूप में सतरेंगा को विकसित किया जा रहा है। बजट सत्र के दौरान होने वाली इस बैठक में कई प्रमुख निर्णय लिए जाएंगे। सतरेंगा में कैबिनेट बैठक की सुगबुगाहट उस वक्त शुरू हो गई थी जब मुख्य सचिव आरपी मंडल यहां पहुंचे थे और जायजा लिया था।
कलेक्टर किरण कौशल भी पिछले एक माह से सतरेंगा में तैयारियों का जायजा ले रही हैं। रविवार को भी कलेक्टर कौशल और अतिरिक्त कलेक्टर संजय अग्रवाल समेत विभिन्न विभागों के अफसर सतरेंगा पहुंचे। यहां कलेक्टर ने अफसरों की बैठक लेने के बाद निर्माण कार्यों की प्रगति का
जायजा लिया।
पर्यटन स्थल को मिलेगी नई पहचान
सतरेंगा में कैबिनेट बैठक का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों का सतरेंगा की ओर ध्यानाकर्षित करना है। राज्य सरकार की मंशा है कि यह देश के पर्यटन स्थलों के नक्शे में उभर कर एक नई पहचान स्थापित करे। सतरेंगा व बुका को स्पॉट लाइट में लाकर देश-विदेश के पर्यटकों का रुझान खींचने यह कोशिश सफल होती है तो कोरबा के स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। पर्यटन क्षेत्र से आय बढ़ेगी, छत्तीसगढ़ व कोरबा के आदिवासी संस्कृति एवं कला को देश में ख्याति के साथ उनकी आर्थिक उन्नति में मदद भी मिल सकेगी।
ओपन थिएटर का होगा उद्घाटन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्रिमंडल समेत सतरेंगा की विशाल जलराशि के किनारे बन रहे आकर्षक ओपन थिएटर का उद्घाटन भी करेंगे। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए खुला मंच बनाया गया है, जिस पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। दर्शकों के लिए सामने की तरफ सीढ़ीनुमा बैठक व्यवस्था की जा रही है। इस ओपन थिएटर में सतरेंगा आने वाले पर्यटकों को छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा। क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य में सुविधा व संसाधनों का समावेश कर पर्यटन के जरिए स्थानीय रोजगार बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है।
चल रहे निर्माण कार्यों पर एक नजर
- सतरेंगा आने वाले पर्यटकों के खाने पीने के साथ-साथ रुकने व आसपास पैदल घूमने की व्यवस्था।
- रेस्ट हाउस के सामने अपार जलराशि के बीच स्थित द्वीपों के मनोहारी दृश्य।
- 12 किस्म के गुलाब व डहलिया, गोंदा समेत दस हजार प्रकार के फूलों से सुसज्जित फुलवारी ।
- पर्यटकों के लिए एक सुसज्जित सेल्फी प्वाइंट विकसित हो रहा है।
- रात में प्राकृतिक सौंदर्य का आकर्षण देखने तीन स्थानों पर सौर ऊर्जा चलित हाईमास्ट लाइट।
- प्रवेश के लिए पार्किंग स्थल के पास बांस से आकर्षक प्रवेश द्वार।
- प्रवेश द्वार पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति और हस्तशिल्प की छाप रहेगी।
- परिसर के आसपास के बड़े पेड़ों के नीचे की जगह पर्यटकों के बैठने चबूतरे।
- विशाल जलराशि के किनारे आकर्षक ओपन थिएटर भी सज-संवर रहा है।
- पर्यटक हर शाम यहां कैंप-फायर के दौरान छत्तीसगढ़ी लोकनृत्यों, लोकगीतों का लुत्फ उठा सकेंगे।
- सतरेंगा के विशाल जलराशि पर वाटर स्पोट्र्स की सुविधा भी विकसित करने का काम तेजी से जारी है।
पर्यटन को बढ़ावा देने सतरेंगा में 29 फरवरी को कैबिनेट की बैठक होने की सम्भावना है। देश के चुनिंदा टूरिज्म सेंटर के रूप में सतरेंगा को विकसित किया जा रहा है। बजट सत्र के दौरान होने वाली इस बैठक में कई प्रमुख निर्णय लिए जाने की संभावना है।
-किरण कौशल, कलेक्टर कोरबा