Cyclonic Storm Dana: देर रात ओडिशा तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान "दाना", 552 ट्रेनें, 300 उड़ानें रद्द..

Cyclonic Storm Dana: देर रात ओडिशा तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान “दाना”, 552 ट्रेनें, 300 उड़ानें रद्द..

Cyclonic Storm Dana

Cyclonic Storm Dana

तेज हवा के साथ भद्रक और दीघा में भारी बारिश, तूफान का 7 राज्यों पर असर

भुवनेश्वर। Cyclonic Storm Dana: चक्रवाती तूफान दाना का असर दिखने लगा है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी से आ रहे तूफान देर ओडिशा से टकराएगा। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं इस तूफान का असर 7 राज्यों पर होगा। पश्चिम बंगाल के कोलकाता और ओडिशा से 16 घंटे में 300 फ्लाइट और 552 ट्रेनें रद्द कर दी गई है।

भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम 5 बजे से 25 अक्टूबर सुबह 9 बजे तक 16 घंटे में करीब 300 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई। वहीं साउथ ईस्ट रेलवे ने 150, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 198, ईस्टर्न रेलवे ने 190 और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 14 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। कुल 552 ट्रेनें रद्द की गई हैं।

ओडिशा के भद्रक और बंगाल के दीघा जिले में तेज बारिश हो रही है। यहां हवाएं 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही है। पुरी में समुद्र की ऊंची लहरें उठ रही है। मौसम विभाग (Cyclonic Storm Dana) के अनुसार दाना तूफान रात 2 बजे के आस पास ओडिशा के तट से टकराएगा। जिसका असर पश्चिम बंगाल में देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग ने जताई संभावना

  • तूफान ओडिशा में भितरकनिका नेशनल पार्क और धामरा पोर्ट के पास लैंड करेगा।
  • भुवनेश्वर मौसम केंद्र के मुताबिक लैंडफॉल प्रोसेस 5 घंटे चलेगी।
  • तूफान 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के उत्तरी हिस्से से गुजरेगा।
  • तटीय इलाकों पर 20 सेमी बारिश हो सकती है।
  • भद्रक, केंद्रपाड़ा सहित कुछ स्थानों पर 30 सेमी यानी 12 इंच (एक फुट) से ज्यादा बारिश हो सकती है।
  • ओडिशा के 14 जिलों में 10 लाख लोगों को शिफ्ट किया गया है।
  • जारी मैप के मुताबिक साइक्लोन ओडिशा के तट से टकराएगा। इसके असर से पश्चिम बंगाल में भी जोरदार बारिश होगी।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm Dana) को लेकर हाईलेवल मीटिंग की है। स्कूलों, सरकारी दफ्तर, टूरिज्म पार्क सहित सभी को 25 अक्टूबर तक बंद कर दिया गया है। तूफान से निपटने के लिए एनडीआर, बचाव दल सहित प्रशासन ने पुरी तैयारी कर ली है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *