संपादकीय: नई दिल्ली की सीएम आतिशी का भाजपा पर आरोप
Atishi’s allegations against BJP: देश की राजधानी नई दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अब सियासी घमासान छिड़ गया है। अपनी नाकामी पर परदा डालने के लिए नई दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी इस समस्या के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रही है।
जो काम पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करते रहे हैं। वही काम अब नई दिल्ली की नई सीएम आतिशी (Atishi’s allegations against BJP) भी कर रही हैं। उन्होंने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर भाजपा पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से वहां पराली जलाने की घटनाएं कम हो गई हैं । लेकिन भाजपा शासित हरियाणा और उत्तरप्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं ज्यादा हो रही है।
इसी वजह से नई दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। आतिशी के ये आरोप कितने सही हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चार दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के साथ ही पंजाब सरकार को भी कड़ी फटकार लगाई थी कि वह पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम नहीं उठा रही है
और न ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तरप्रदेश का कोई उल्लेख भी नहीं किया है किन्तु आतिशी (Atishi’s allegations against BJP) उत्तरप्रदेश को भी इस मामले में लपेट रही हैं
और पंजाब सरकार को क्लीन चिट देने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने यमुना नदी में बढ़ते जल प्रदूषण के लिए भी पड़ोसी राज्यों को जिम्मेदार ठहरा दिया है।
जबकि हकीकत यह है कि नई दिल्ली सरकार अपने वादे के मुताबिक यमुना की सफाई करने में विफल रही है। कुल मिलाकर नई दिल्ली को प्रदूषण की समस्या से मुक्ति दिलाने के मामले में आम आदमी पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।
और अब अपनी अकर्मण्यता का ठीकरा वह पड़ोसी राज्यों पर फोड़ रही हैं। बेहतर होगा कि प्रदूषण को लेकर सियासी घमासान करने के बदले आम आदमी पार्टी की सरकार
इस समस्या का स्थायी समाधान करने कारगर कदम उठाए अन्यथा बहुत जल्द होने वाले नई दिल्ली विधानसभा के चुनाव में उसे इसका खामियाजा करारी हार के रूप में भुगतना पड़ सकता है।