फिर मिली विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग…
-हवाई यात्रा को बम से उड़ाने की धमकी
नई दिल्ली। bomb threats: देश में यात्री विमानों में बम की धमकियां मिलती रहती हैं। रविवार को 24 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूत्रों ने बताया कि 20 विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। पिछले सप्ताह में 90 से अधिक विमान को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं, जिससे लगभग 200 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। इन घटनाओं के मद्देनजर केंद्र सरकार ने डीजीसीए प्रमुख विक्रम देव दत्त को बर्खास्त कर दिया है।
गृह मंत्रालय को रिपोर्ट
बम की धमकी जारी रहने के कारण गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ, एनआईए और आईबी से उड्डयन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन सुरक्षा विभाग को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को भी कहा है।
लैंडिंग सत्र जारी है
एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा के छह-छह विमानों को धमकी। इन विमानों ने मुंबई, इस्तांबुल, अहमदाबाद, जाधपुर, फ्रैंकफर्ट, सिंगापुर, बागडेगरा आदि शहरों के लिए उड़ान भरी। धमकी के बाद आपात लैंडिंग करानी पड़ी।
बेलगाम हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की धमकी
बेलगाम हवाईअड्डे को बम विस्फोट से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद रविवार सुबह यह घटना घटी और बेलगाम हवाईअड्डे पर युद्धस्तर पर जांच की गयी। सुरक्षा तंत्र द्वारा हवाई अड्डे के कोने-कोने की गहन जांच के बावजूद कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिलने से हवाई अड्डा प्रशासन और सुरक्षा तंत्र ने राहत की सांस ली।
टिशू पेपर पर हवाई जहाज को बम से उड़ाने की धमकी
शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे उदयपुर से मुंबई की फ्लाइट (यूके 624) में एक टिशू पेपर पर लिखा था, ‘जहाज में बम है। 13:48 बजे को फटेगा, बाचलो, जिससे सनसनी मच गई। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों को विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इस संबंध में सहार थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पिछले कुछ दिनों में विमान में बम की अफवाहों ने सिस्टम का सिरदर्द बढ़ा दिया है।