टीम इंडिया के 5 'हीरो' हुए 'जीरो; न्यूजीलैंड टीम के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने

टीम इंडिया के 5 ‘हीरो’ हुए ‘जीरो; न्यूजीलैंड टीम के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने

Team India's 5 'heroes' became 'zeros'; Indian batsmen bowed down in front of New Zealand team

ind vs nz test 2024

-पहला टेस्ट केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, विराट कोहली जीरो

बेंगलुरू। ind vs nz test 2024: बेंगलुरू के मैदान पर पहला टेस्ट मैच दूसरे दिन से शुरू हुआ। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का भारतीय टीम का फैसला गलत हो गया है। भारतीय टीम ने महज 34 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। ओपनर यशस्वी जयसवाल के 13 रन बनाकर लौटने के बाद लंच तक पंत 15 रन बनाकर नाबाद थे। इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। कई सालों बाद घरेलू मैदान पर दर्शकों के सामने टीम इंडिया बड़ी मुश्किल में फंसती नजर आ रही है।

रोहित शर्मा के रूप में अपना पहला विकेट (ind vs nz test 2024) खोने के बाद विराट कोहली कई सालों बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। लेकिन 9 गेंदों का सामना करने के बाद उन्हें शून्य पर वापस जाना पड़ा। उनकी जगह लेने आए सरफराज खान 3 गेंद खेलने के बाद भी अपना खाता नहीं खोल सके। यशस्वी जयसवाल 63 गेंदों का सामना करने के बाद 13 रन बनाकर बोल्ड हो गए।

यशस्वी का विकेट खोने के बाद टीम इंडिया (ind vs nz test 2024) को लोकेश राहुल से काफी उम्मीदें थीं। लेकिन वह भी मैदान में कोई दम नहीं दिखा सके। खास बात यह है कि वह 6 गेंद खेलकर शून्य पर ही लौट आए। रवीन्द्र जड़ेजा ने इसे कॉपी करके पेस्ट कर दिया। वह भी 6 गेंद खेलकर शून्य पर पवेलियन लौट गए। लंच के बाद का खेल शुरू होते ही आर अश्विन भी इसमें शामिल हो गए। मैट हेनरी ने अश्विन को खाता भी नहीं खोलने दिया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *