परियोजना कुंडा में गर्भवती महिला एवं कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच

परियोजना कुंडा में गर्भवती महिला एवं कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच

कुंडा। महिला एवं बाल विकास परियोजना कुंडा में विगत 2 मई गुरुवार को परियोजना अधिकारी बृजेश सोनी की देखरेख में कुंडा सेक्टर क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ग्राम कुंडा के गर्भवती माताओं का हिमोग्लोबिन, एनीमिया जांच किया गया। जिसमें 57 माताओं का जांच पश्चात् उन्हें समुचित दवा का वितरण किया गया एवं कुंडा के ही 62 बच्चों का जांच किया गया। जिसमें कुपोषित बच्चे का विशेष रूप से जांच कर उन्हें मुफ्त में दवा देकर आवश्यक पथ्य एवं अपथ्य की जानकारी दी गई। साथ मे अतिगंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर एनआरसी में भर्ती के लिए कार्यवाही की गई। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री बाल संदर्भ के तहत परियोजना अधिकारी के द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमें महिला एवं बाल विकास अधिकारी कुंडा के साथ ही साथ डॉ जेपी चंद्रवंशी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा हेमराज ठाकुर के परियोजना कार्यालय से विजय बहादुर ठाकुर, देवदत्त चन्द्राकर विकासखंड समन्वयक, कुमारी पूजा देवांगन सुपरवाइजर, श्रीमती मनप्रीत कौर सुपरवाइजर के साथ ग्राम के माताएं बहने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में स्वाथ्य से संबंधित कमियों के लिए डॉ जेपी चंद्रवंशी ने उचित दवा के साथ मार्गदर्शन किया। गर्भवती माताओं एवं बच्चे लाभान्वित होकर उचित दवा के इस्तेमाल से स्वस्थ्य और सुपोषित हो सकेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *