शराब के शौकीनों की बल्ले-बल्ले : मोबाइल उठाइए और अपनी 'मानपसंद' ब्रांड लिखिए…एप बताएगा कहां मिलेगी और जाना कहां है..

शराब के शौकीनों की बल्ले-बल्ले : मोबाइल उठाइए और अपनी ‘मानपसंद’ ब्रांड लिखिए…एप बताएगा कहां मिलेगी और जाना कहां है..

Liquor lovers are in for a treat: Pick up your mobile and type in your favourite brand…the app will tell you where to get it and where to go…

Liquor lover good News

आबकारी विभाग चिप्स के माध्यम से एप तैयार करने में जुटा

– राजस्व बढ़ाने और ब्रांड शराबों की अवैध तस्करी रोकने की कवायद

रायपुर/नवप्रदेश। Liquor lover good News: छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों पर ब्रांड शराब नहीं मिलने के चलते अन्य राज्यों से अवैध शराब तस्करों का गिरोह की सक्रियता को खत्म करने के लिए आबकारी विभाग ने अब एक नया फंडा खोज लिया है। ब्रांड शराब नहीं मिलने की शिकायत कई सालों से आ रही थी। शराब शौकिनों को ब्रांड शराब नहीं मिलने वे बार या अन्य स्रोतों से शराब हासिल करने की जुगाड़ में रहते हैं।

इस पर लगाम लगाने के लिए आबकारी विभाग (Liquor lover good News) अब एक ऐसा एप चिप्स के माध्यम से बनाने में जुटा है, ताकि शराब शौकिनों को एप के माध्यम से यह पता चल सके कि किस दुकान पर कौन सी ब्रांड की शराब है। इतना ही नहीं, अगर ब्रांड शराब दुकानदार नहीं देता है तो उसकी फोटो और दुकान का नाम एप में दर्ज करना होगा। जिसके आधार पर आबकारी विभाग की दुकान के कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लेगी।

पिछले कुछ समय से इस बात की शिकायत है कि उन्हें पसंद की शराब, बीयर, माल्ट वगैरह नहीं मिल रही है। लेकिन अब आबकारी विभाग अपने ग्राहकों की इस परेशानी को खत्म करने की तैयारी में लग गया है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार विभाग जल्द ही मनपसंद नाम से एक एप्लीकेशन लांच करने की तैयारी में है।

ऐसे पता चलेगा कि किस दुकान पर ब्रांड शराब हैं

एप से यह पता चल जाएगा कि किस क्षेत्र की कौन सी शराब दुकान (Liquor lover good News) में कौन कौन से ब्रांड उपलब्ध हैं। वहां से खरीदी आसान होगी। बताया गया है कि शराब दुकानों में कई बार ऐसा भी होता है कि वहां के सेल्समैन कुछ खास ब्रांड को बढ़ावा देने की कोशिश में उनकी सेल में दिलचस्पी लेते है, कुछ ब्रांड को दबा दिया जाता है। अब ऐसा भी नहीं हो पाएगा।

ब्रांड की शराब नहीं मिलने से राजस्व में घाटा

यहां जिक्र करना लाजिमी होगा कि आबकारी विभाग के राजस्व बढ़ाने के लिए तौर तरीकों पर विचार के बाद यह फैसला लिया गया है। बता दें, एक साल पहले तक आबकारी राजस्व करीब छह हजार करोड़ रुपए था, इसे अब करीब दोगुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।

हाल ही में आबकारी विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने बिलासपुर जिले में शराब दुकानों का जायजा लिया तो यह बात प्रमुखता से सामने आई कि शराब दुकानों में ग्राहकों की पसंद के ब्रांड (Liquor lover good News) नहीं है, इस वजह से बिक्री प्रभावित हो रही है। सूत्रों के अनुसार राज्य में अगले एक दो दिनों में दिल्ली, पंजाब हरियाणा, सहित अन्य राज्यों से बड़ी मात्रा में शराब, बीयर विहस्की आदि यहां लाई जा रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *