इंजी., पॉली. कॉलेजों के प्राध्यापक बोले- शासन दें 7वां वेतनमान, वरना हड़ताल
रायपुर/नवप्रदेश। एसोसिएशन (association of engineering and polytechnic college teachers of chhattisgarh) ऑफ इंजीनियरिंग एंड पॉलिटेक्निक कॉलेज टीचर्स (गजेटेड ऑफिसर्स) (teachers demand 7th pay)ऑफ छत्तीसगढ़ ने कहा है कि इंजीनियरिंग व पॉलीटेक्निक कॉलेज केे प्राध्यापकों को सातवां वेतनमान नहीं दिया गया तो प्राध्यापकों द्वारा प्रदेश स्तरीय हड़ताल की जाएगी।
एसोसिएशन (association of engineering and polytechnic college teachers of chhattisgarh) के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर बैरन बाजार में राज्य स्तरीय बैठक की। इसमें उक्त निर्णय लिया गया। बैठक में प्रदेश के शासकीय इंजीनियरिंग एवं शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेजों के बड़ी संख्या में तकनीकी शिक्षक (teachers demand 7th pay) उपस्थित थे। विशेष रूप से आमंत्रित, छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष कमल वर्मा भी बैठक में मौजूद रहे।
एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि राज्य शासन के समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान मिल चुका है। सिर्फ इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक कॉलेजों के शिक्षक इससे वंचित हैं। यदि सरकार ने सातवां वेतनमान नहीं दिया तो प्रांताध्यक्ष कमल वर्मा के नेतृत्व में हड़ताड़ की जाएगी। इसके लिए तैयारी कर ली गई है।
शासन को सौंपेंगे ज्ञापन : वराठे
सदस्यों ने कहा कि 7वें वेतनमान की मांग को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की ओर से नैतिक समर्थन दिया गया। उक्ताशय की जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष एसबी वराठे ने दी। उन्होंने बताया कि शासन को तकनीकी शिक्षकों की मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा। निर्धारित समय में शासन मांगों को नहीं मानता है तो चरणबद्ध तरीके से प्रर्दशन व हड़ताल की जाएगी।