बैंकों में बड़ी पर्सनल लोन की मांग, 5.5 लाख करोड़ से बढ़कर अब 55.30 लाख करोड़ तक पहुंच रकम
-लोन ली गई रकम भी 55.30 लाख करोड़ तक पहुंच गई
नई दिल्ली। personal loan: सालाना आधार पर जुलाई 2024 के अंत तक पर्सनल लोन में 14.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके जरिए उधार ली गई रकम भी 55.30 लाख करोड़ तक पहुंच गई है। यह मामला रिजर्व बैंक की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट से सामने आया है। कर्जदार निजी के साथ-साथ सरकारी बैंकों से भी कर्ज ले रहे हैं। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक कुल कर्ज में पर्सनल लोन की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 32.9 फीसदी है।
आभूषणों द्वारा सुरक्षित ऋण का हिस्सा 39 प्रतिशत है। सोनेटारन लोन पर्सनल लोन की तुलना में तेजी से उपलब्ध होता है और इस पर ब्याज भी लगभग उतना ही होता है, इसलिए 0.8 फीसदी कर्जदार इस विकल्प को चुनते दिखते हैं।
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ा
रिपोर्ट के मुताबिक क्रेडिट कार्ड का बकाया भी तेजी से बढ़ रहा है। हालाँकि यह राशि बैंकों की कुल संख्या में लगभग एक प्रतिशत है, लेकिन यह बढ़कर 22 प्रतिशत हो रही है। क्रेडिट कार्ड का उपयोग 2.8 लाख करोड़ के पार।
आवास उपभोग बढ़ा ऋण घटा
आंकड़े बताते हैं कि अन्य लोन (personal loan) की तुलना में होम लोन की ज्यादा मांग नहीं देखी जाती है। होम लोन की ग्रोथ रेट 12.8 फीसदी है। होम लोन के बदले बांटी गई रकम 28 लाख करोड़ से ज्यादा है। देश के प्रमुख शहरों में आवास की कीमतें बढ़ गई हैं। हालाँकि, घरेलू बिक्री मजबूत बनी हुई है। होम लोन की राशि कम हो रही है।