आज बेबाक : एयर स्पेस में पीएम के विमान रूकने पर पाक में खौफ का माहौल

Atmosphere of fear in Pakistan
Atmosphere of fear in Pakistan : भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विमान 44 मिनट तक पाकिस्तान के एयर स्पेस में क्या रहा वहां हड़कंप मच गई।
यूक्रेन यात्रा से पीएम मोदी का विमान पाकिस्तान होते भारत लौटा था। इसके लिए पाकिस्तान ने खुशी -खुशी अनुमति दी थी। इसके बावजूद पाकिस्तान में पूरे 45 मिनट तक ऐसा खौफ का माहौल रहा मानो पीएम मोदी खुद ही एयर स्ट्राइक करने पाकिस्तान में घुस आए हैं।
यह डर अच्छा है। अपना एयर स्पेस देकर यदि पाकिस्तान सोच रहा है कि भारत उसकी बातचीत की पेशकश कबूल कर लेगा तो यह उसकी भूल है। इस मामले में दिल्ली अभी दूर है।