Big Action Of Chhattisgarh ACB : IAS समीर विश्नोई के ससुराल से लेकर IAS रानू साहू के मायके तक EOW की रेड

Big Action Of Chhattisgarh ACB : IAS समीर विश्नोई के ससुराल से लेकर IAS रानू साहू के मायके तक EOW की रेड

Big Action Of Chhattisgarh EOW :

Big Action Of Chhattisgarh EOW :

राजस्थान, झारखंड, बेंगलुरु भी पहुंची टीम; रायगढ़ में ट्रांसपोर्टर का बंगला सील, सौम्या चौरसिया समेत चार कारोबारी के 19 ठिकानों पर जांच जारी

रायपुर/नवप्रदेश। Big Action Of Chhattisgarh EOW : रायपुर, रायगढ़, कोरबा, गरियाबंद, भिलाई-दुर्ग से लेकर राजस्थान के अनूपगढ़ तक छत्तीसगढ़ का EOW और ACB का छापामार दस्ता सक्रीय है। किसी को कानों कान पता नहीं चलने दिया गया और मनी लांड्री से लेकर माइनिंग घोटाला के आरोपी IAS अधिकारीयों के मायके से लेकर ससुराल तक में EOW की रेड है।

ईओडब्लू ने IAS रानू साहू के भाई पीयूष साहू की झारखंड में बेनामी संपत्ति, सौम्या चौरसिया के भाई अनुराग चौरसिया की बेंगलुरू में बेनामी प्रापर्टी तथा IAS समीर विश्नोई के ससुराल में बेनामी प्रापर्टी के शक में शुक्रवार को सुबह छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान, कर्नाटक और झारखंड में 19 जगह छापे मारे हैं।

छत्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड और बैंगलुरु के 19 ठिकानों पर ACB की टीम जांच पड़ताल कर रही है। इसमें IAS समीर विश्नोई, IAS रानू साहू और राज्य प्रशासनिक सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया के अलावा कारोबारियों के ठिकाने पर ACB खोजबीन कर रही है।

छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने आज शुक्रवार की सुबह अनूपगढ़ के व्यापारी गौरव गोदारा के घर रेड मारी और सर्च अभियान चलाया। जानकारी मिल रही है कि गौरव गोदारा छत्तीसगढ़ कैडर के IAS समीर बिश्नोई के साले हैं।

छत्तीसगढ़ की टीम कोल घोटाला मामले में गौरव गोदारा के घर भी पहुंची है। बता दें कि ED की नजर में माइनिंग मामले में अधिसूचना को ‘भ्रष्टाचार का पेंडोरा बॉक्स’ बताया गया था।

सर्च अभियान के दौरान एसीबी के डीएसपी राहुल शर्मा ने अपनी टीम के साथ मिलकर घर की तलाशी ली। इस दौरान किसी भी प्रकार के बाहरी हस्तक्षेप से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसीबी की टीम ने घर को पूरी तरह से बंद कर दिया था। छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अधिकारी समीर बिश्नोई पर आरोप है कि पद का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने अवैध खनन और कोयले के वितरण में शामिल कुछ व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया।

बता दें कि 2 साल पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी समीर विश्नोई को निलंबित किया था। ED ने विश्नोई के यहां छापा मारकर 47 लाख रुपए कैश और दो करोड़ रुपए कीमत के गहने बरामद किए थे। उसके बाद 13 अक्टूबर 2022 को विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया था।

गरियाबंद : रानू साहू के मायके में 3 माह में दूसरी बार छापा

वहीं गरियाबंद में निलंबित IAS रानू साहू के मायके में भी ACB टीम ने छापा मार दिया है। 2 गाड़ियों में 10 से 12 सदस्यों की टीम उनके पांडुका स्थित मायके पहुंची है। घर के अंदर दस्तावेजों और 4 साल में खरीदी गई चल-अचल संपत्ति जांच के दायरे में है। टीम ने 3 माह में दूसरी बार रानू साहू के मायके में छापा मारा है।

यहां खोज रही टीम भ्रष्टाचार के सबूत

0 छत्तीसगढ़ के रायपुर, रायगढ़, भिलाई-दुर्ग, कोरबा

0 राजस्थान के अनूपगढ़ में निलंबित IAS समीर विश्नोई के रिश्तेदार व्यापारी गौरव गोदारा के घर में छापेमारी कर सर्च अभियान चलाया। छत्तीसगढ़ एसीबी की टीम ने राजस्थान पुलिस की मदद से अनूपगढ़ में सर्च अभियान चलाया। सुबह 7 बजे से शुरू हुई जांच दोपहर करीब 1.30 बजे खत्म हुई है।

0 भिलाई के नेहरू नगर ईस्ट निवासी अनिल कुमार पाठक के घर EOW और ACB की टीम पहुंची। भिलाई में पाठक के नेहरू नगर ईस्ट स्थित घर में छापा मारा।

0 कोरबा ठेकेदार एमएस पटेल के घर पर EOW और ACB की टीम ने छापेमारी। कोरबा में कार्रवाई के दौरान ACB की टीम 2 गाड़ियों में दबिश देने के लिए पहुंची थी।

0 रायगढ़ में ट्रांसपोर्टर कारोबारी के घर में ताला लगा होने के कारण नोटिस चस्पा किया गया। ट्रांसपोर्टर नवनीत तिवारी के घर में ताला लटका मिला है। उनके बारे में पड़ोसियों से भी जानकारी नहीं मिल सकी है।

0 होटल व्यवसायिक अनिल कुमार पाठक के ठिकाने पर EOW और ACB की टीम पहुंची।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed