वेलेंटाइन डे से चमक रही छत्तीसगढ़ के किसानों की किस्मत, रायपुर में 1 करोड़ से …
- पाश्चात्य पर्वों से फरवरी माह में छत्तीसगढ़ के गुलाब उत्पादकों को हो रहा अच्छा खासा मुनाफा
- अन्य दिनों की तुलना में रोस डे व वेलेंटाइन डे पर बढ़ जाती है गुलाब की कीमत
रायपुर/नवप्रदेश। वेलेंटाइन (valentine day rose sale in raipur) डे की स्वीकार्यता इसके मूल व परिवर्तित स्वरूप में भारत में भी लगातार बढ़ रही है। इसका अंदाजा वेलेंटाइन डे (valentine day rose sale in raipur) के दिन यानी 14 फरवरी को बिकने वाले गुलाब के फूलों से भी लगाया जा सकता है। अन्य दिनों की तुलना में इस दिन गुलाब के फूलों की बिक्री बढ़ जाती है।
इससे फरवरी माह में प्रदेश के किसानों (chhattisgarh farmers getting benefit) को भी खासा लाभ मिल रहा है। एक अनुमान के मुताबिक इस बार शुक्रवार को वेलेंटाइन डे (valentine day) के दिन 1 करोड़ रुपए से ज्यादा के गुलाब (rose) के फूल बिक गए। ये अनुमान रायपुर के गुलाब के थोक विक्रेताओं द्वारा व्यक्त किया गया है।
गुलाब व्यापारी नरेंद्र साहू के मुताबिक, रायपुर में करीब 30 से अधिक गुलाब के थोक व्यापारी हैं। नरेंद्र साहू की मानें तो उन्हींं की दुकान से वेलेंटाइन डे पर 50 हजार रुपए का गुलाब बिक गया। वे कहते हैं कि यदि थोक विक्रेताओंं की संख्या को 30 ही मानकर चले तो भी डेढ़ करोड़ रुपए की बिक्री अनुमानित है।
यदि हम हर थोक दुकान से बिक्री का औसत 50 हजार से कुछ नीचे भी रखते हैं तो रायपुर में बिक्री का आंकड़ा 1 करोड़ से ज्यादा जाता है। साहू के मुताबिक रायपुर समेत छत्तीसगढ़ (chhattisgarh farmer getting benefit) में वेलेंटाइन डे (valentine day rose sale in raipur) पर गुलाब का व्यापार ओवरऑल अच्छा रहा।
रोस डे पर भी 80 करोड़ की बिक्री का अनुमान
वहीं गुलाब के एक अन्य थोक विक्रेता दीपक गिरड़कर ने बताया कि वेलेंटाइन डे पर करीब 1.5 करोड़ रुपए के गुलाब व गुलाब के बंच बिकने का अनुमान है। गिरड़कर ने यह भी बताया कि इस साल रोस डे के दिन भी गुलाब का अच्छा कारोबार रहा। रोज डे पर रायपुर में करीब 80 लाख रुपए के गुलाब बिकने का अनुमान है ।
ऐसे समझें प्रदेश के गुलाब उत्पादकों के फायदे का गणित
वेलेंटाइन डे पर गुलाब की डिमांड बढऩे से छत्तीसगढ़ के गुलाब उत्पादकों की भी अच्छी-खासी आमदनी हो जाती है। गुलाब व्यापारी गिरड़कर के मुताबिक, अब छत्तीसगढ़ में गुलाब की पुणे, बंगलुरु की फस्र्ट क्वालिटी का ही सर्वाधिक उत्पादन हो रहा है। किसानों ने इसके लिए पॉली हाउस लगाए हुए हैं। फस्र्ट क्वालिटी का गुलाब प्रदेश में उत्पादित होने से रोस डे व वेलेंटाइन डे पर यहां के उत्पादकों को सामान्य दिनों की तुलना में अतिरिक्त आमदनी हो जाती है। इस वर्ष प्रदेश के किसानों को और अच्छा दाम मिला क्योंकि मौसम की मार से उत्पादन पर असर पड़ा था।
आंकड़ों में…
गुलाब फर्स्ट क्वालिटी का किसानों को मिलने वाला दाम
अन्य दिनों में- वेलेंटाइन डे व रोज डे पर
7-10 रु. प्रति नग- 13-15 रुपए प्रति नग
गुलाब फर्स्ट क्वालिटी की बिक्री की खुदरा कीमत
अन्य दिनों में- वेलेंटाइन डे व रोज डे पर
15-20 रु. प्रति नग- 24-30 रुपए प्रति नग
(छत्तीसगढ़ में अधिकतर फस्र्ट क्वालिटी का ही उत्पाद किया जा रहा है)
गुलाब नॉर्मल क्वालिटी की बिक्री की खुदरा कीमत
अन्य दिनों में-वेलेंटाइन डे व रोज डे पर
5-7 रु. प्रति नग- 10-12 रु. प्रति नग
(छत्तीसगढ़ में यह क्वालिटी अधिकतर कोलकाता से आती है)
माता-पिता पूजन दिवस से बिक्री मेंं और इजाफा
गुलाब व्यापारियों की मानें तो माता-पिता पू्रजन दिवस से गुलाब की बिक्री में और इजाफा हुआ है। प्रदेश में वेलेंटाइन डे को अलग स्वरूप में मनाने से यहां सिर्फ प्रेमी जोड़े ही गुलाब नहीं खरीद रहे, बल्कि बच्चे अपने माता-पिता को देने के लिए भी गुलाब खरीद रहे हैं।
प्रदेश में यहां उत्पादित होता है गुलाब
रायपुर, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग, सरायपाली, बसना, आरंग
फरवरी माह में वेलेंटाइन डे व रोस डे आने से गुलाब की बिक्री बढ़ती है, जिससे इस महीने में दाम ज्यादा होने से प्रदेश के उत्पादकों को इसका अच्छा खासा मुनाफा होता है। बंगलुरु व पुणे का गुलाब एक्सपोर्ट हो जाने से छत्तीसगढ़ से उत्पादित फस्र्ट क्वालिटी की डिमांड बढ़ जाती है और इसकी कीमत भी बढ़ जाती है। इसलिए गुलाब उत्पादकों के लिए तो वेलेंटाइन डे से फायदा-फायदा है।
-तुषार चंद्राकर, गुलाब उत्पादक, मोहंदी (महासमुंद)