Attack On French Railway Network : ओलिंपिक से करीब 10 घंटे पहले 3 हाईस्पीड रेल ट्रेन नेटवर्क पर हमला
ढाई लाख लोगों पर असर, ब्रिटेन ने जारी की एजवाइजरी
नवप्रदेश डेस्क। Attack On French Railway Network : पेरिस ओलिपिंक से करीब 10 घंटे पहले फ्रांस में रेलवे नेटवर्क पर हमला हुआ है। ओलिंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी से करीब 10 घंटे पहले शुक्रवार को पेरिस में ट्रेन नेटवर्क पर हमला हुआ है। पेरिस के समयानुसार, सुबह 5:15 मिनट पर कई रेलवे लाइनों पर तोड़फोड़ और आगजनी की खबर सामने आई है।
पेरिस से आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कई ट्रेनें 90 मिनट तक देरी से चल रही हैं। हमले की वजह से आज करीब ढाई लाख यात्री प्रभावित हुए हैं, जबकि पूरे हफ्ते में करीब 8 लाख लोगों पर असर पड़ेगा।