आज बेबाक : गृह मंत्री ने शरद पवार को महाभ्रष्टाचारी बताया

आज बेबाक : गृह मंत्री ने शरद पवार को महाभ्रष्टाचारी बताया

Home Minister called Sharad Pawar a megacorruption

Home Minister called Sharad Pawar a megacorruption

Home Minister called Sharad Pawar a megacorruption: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शरद पवार को महाभ्रष्टाचारी बताया है। इसके बाद से राजनीतिक गलियारे में यह अटकलें लगनी शुरू हो गई है कि शरद पवार भी एनडीए का हिस्सा बन सकते है।

गौरतलब है कि इसके पूर्व शरद पवार के भतीजे अजीत पवार को भाजपा ने भ्रष्टाचार शिरोमणि के खिताब से नवाजा था और तत्काल बाद वे एनडीए का हिस्सा बन गए थे।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बना दिए गये थे। लगता है भतीजे के बाद चाचा को वाशिंग मशीन में धोने की तैयारी की जा रही है। निरमा वाशिंग पाउडर उन्हें निरमल करने रेडी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *