Pcc Chife Baij’s Reaction The Central Budget : बोले- मोदी सरकार ने देश को बर्बाद और हर वर्ग को निराश करने वाला बजट पेश किया
रायपुर/नवप्रदेश। Pcc Chife Baij’s Reaction The Central Budget : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आम बजट को देश के लिए निराशाजनक कहा है। श्री बैज बोले- मोदी सरकार ने देश को बर्बाद और हर वर्ग को निराश करने वाला बजट पेश किया है। यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाला है। उन्होंने और क्या कहा बिंदुवार पढ़िए-जानिए…
दीपक बैज ने कहा-
- बजट में निम्न, मध्यम वर्ग पर भार डाला गया है। जिसकी आय सिर्फ 25 हजार महीना से 1 रू. भी ज्यादा है। उसे भी इनकम टैक्स देना होगा।
- यदि 50 हजार रू. भी महीना कमा रहे 5 प्रतिशत टैक्स देना होगा। नये टैक्स स्लेब के अनुसार लगभग पूरे निम्न, मध्यम आय वर्ग से कर वसूला जायेगा।
- चुनाव में वादा 4 करोड़ मकान बनाने का था लेकिन सिर्फ 1 करोड़ मकान के लिये मात्र 10 लाख करोड़ का प्रावधान किया है। जनता को ठगने का काम शुरू।
- महंगाई से राहत देने बजट में कोई उपाय नहीं किया गया है। बजट नौकरी पेशा व्यवसायी, कारोबारी सभी निराश है।
- इधर वित्त मंत्री बजट पढ़ रही थी उधर शेयर मार्केट गिर रहा था।
- जो 30 लाख नौकरियां केन्द्र सरकार के अधीन खाली है उनको भरने के बारे में बजट में कुछ नहीं है।
- सीनियर सिटीजन और छात्रों तथा मासिक पास धारकों के लिये छूट रेलवे में समाप्त की गयी थी इस बजट में उसको बहाल नहीं किया गया।
- बजट से किसान और खेती की उपेक्षा की गयी है। लघु एवं कुटीर उद्योगो को बढ़ावा देने के लिये बजट में कुछ नहीं है।