Supplementary Budget In CG Assembly : वित्‍त मंत्री चौधरी ने किया 7 हजार करोड़ से अधिक का अनुपूरक बजट पेश, नया थाना, नए CSP दफ्तर और क्या-क्या… ?

Supplementary Budget In CG Assembly : वित्‍त मंत्री चौधरी ने किया 7 हजार करोड़ से अधिक का अनुपूरक बजट पेश, नया थाना, नए CSP दफ्तर और क्या-क्या… ?

Supplementary Budget In CG Assembly :

Supplementary Budget In CG Assembly :

मुख्‍यमंत्री के निवास कार्यालय और मंत्रालय में 27 पदों और वित्‍त विभाग में विशेष सचिव के 3 पदों के साथ कुल 37 नए पदों का सृजन

रायपुर/नवप्रदेश। Supplementary Budget In CG Assembly : आज वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन में 7329 करोड़ 35 लाख 62 हजार 700 रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। यह चालू वित्‍तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट है। इसमें स्‍कूल, कॉलेजों से लेकर सड़कों और भवनों के साथ नए उद्यानों की स्‍थापना के लिए बजट का प्रावधान किया है। रायपुर के कौशल्‍या विहार (कमल विहार) में नया पुलिस थाना और नवा रायपुर में नए सीएसपी कार्यालय की स्‍थापना के लिए बजट का प्रावधान किया गया है।

राज्‍य सरकार के कर्ज के ब्‍याज भुगतान के लिए 1200 रुपये रखा गया है। राज्‍य सरकार को 298400000 का ब्‍याज भुगतान करना है। ऐसे में 12 सौ रुपये की यह राशि प्रतीक स्‍वरुप बजट में शामिल किया गया है। मुख्‍यमंत्री के निवास कार्यालय और मंत्रालय में 27 पदों पर भर्ती का भी प्रावधान इस अनुपूरक बजट में किय गया है। वित्‍त विभाग में विशेष सचिव के 3 पदों के साथ कुल 37 नए पदों का सृजन किया गया है।

नव गठित सुशासन एवं अभिसरण विभाग में 12 नए पदों का सृजन किया गया है। मीसा बंदियों के पेंशन के लिए अनुपूरक बजट में 42 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। जिला राजनांदगांव के पठानकढोडगी-दतरेंगाटोला मार्ग पर घुमरिया नदी पर उच्च स्तरीय पुल (अनुमानित लागत रु. 655.00 लाख) निर्माण कार्य हेतु। इस वर्ष व्यय विभागीय बचत से किया जायेगा।

कवर्धा से राजनांदगांव रोड कबीर चौक सरोधा नहर पार में स्वैरबना तक 5.00 किमी. (अनुमानित लागत रु. 750.00 लाख) निर्माण कार्य शामिल है। ग्रामीण और शहरी सड़कों, बायपास, पहुँच मार्ग, ब्रिज समेत अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी करोड़ों रूपये का अनुपूरक बजट में राशि राखी गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *