शेयर बाजार में भारी उछाल, सेंसेक्स 450 पार

शेयर बाजार में भारी उछाल, सेंसेक्स 450 पार

Overseas, Positive, signals, Stock exchanges, navpradesh,

Stock exchanges

मुंबई। विदेशों (Overseas) से मिले सकारात्मक संकेतों (Positive signals) के बीच चौतरफा लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों (Stock exchanges) में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान जोरदार तेजी देखी गयी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 203.77 अंक चढ़कर 41,183.39 अंक पर खुला और साढ़े चार सौ अंक से ज्यादा चढ़कर 41,444.34 अंक पर पहुँच गया।

आईटी और टेक क्षेत्र को छोड़कर अन्य समूहों में लिवाली का जोर रहा। टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प और अल्ट्राटेक के शेयर दो प्रतिशत से अधिक चढ़े। खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 376.46 अंक यानी 0.92 प्रतिशत चढ़कर 41,356.08 अंक पर रहा।

निफ्टी 76.90 अंक की बढ़त में 12,108.40 अंक पर खुला। पहले घंटे के कारोबार में ही यह करीब 150 अंक की मजबूती के साथ 12,172.30 अंक पर पहुँच गया। खबर लिखे जाते समय यह 112.40 अंक यानी 0.93 प्रतिशत की बढ़त में 12,143.90 अंक पर रहा।

You may have missed