Police Raid At Hotel Poonam In Raipur : होटल पूनम बना ग्रेट गैंबलिंग जोन, कमरा नंबर 201 में जमा था लाखों रूपये का

Police Raid At Hotel Poonam In Raipur : होटल पूनम बना ग्रेट गैंबलिंग जोन, कमरा नंबर 201 में जमा था लाखों रूपये का

Police Raid At Hotel Poonam In Raipur :

Police Raid At Hotel Poonam In Raipur :

पुलिस ने मारा छापा, 4 लाख 20 हजार रूपए नगदी सहित 12 जुआरी गिरफ्तार

रायपुर/नवप्रदेश। Police Raid At Hotel Poonam In Raipur : रायपुर के होटल पूनम में गुरुवार की देर रात जुआ खेलते एक दर्जन जुआरी गिरफ्तार किए गए। जानकारी के मुताबिक एंटी क्राईम एंड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत सिंधी बाजार गली नंबर 01 स्थित पूनम होटल के एक कमरे में कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मौदहापारा के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त होटल के कमरा नंबर 201 में जाकर रेड कार्यवाही कर जुआ खेलते 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 4,20,000/-रू. एवं ताशपत्ती जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 201/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया ।

कार्यवाही में निरीक्षक यामन कुमार देवांगन थाना प्रभारी मौदहापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, ए.सी.सी.यू. से प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, मोह. सुल्तान, आर. घनश्याम साहू, आलम बेग, अभिषेक तोमर, बोधेन्द्र मिश्रा तथा थाना मौदहापारा से सउनि. मलुकचंद महतो, मीलूराम साहू, आर. पवन वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा एवं कमलकांत कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *