भाजपा विधायक मंडावी हत्या मामले की जांच के लिए आयोग को और छह माह |

भाजपा विधायक मंडावी हत्या मामले की जांच के लिए आयोग को और छह माह

bjp mla bhima mandavi assassination, enquiry commission, navpradesh,

bjp mla bhima mandavi assassination, enquiry commission

रायपुर/नवप्रदेश। भाजपा (bjp mla bhima mandavi assassination) विधायक भीमा मंडावी की मौत मामले की जांच कर रहे न्यायिक जांच आयोग (enquiry commission) की अवधि एक बार फिर बढ़ाई गई है।

भाजपा (bjp mla bhima mandavi assassination) विधायक मंडावी हत्या मामले की जांच के लिए प्रदेश सरकार की ओर से न्यायमूर्ति सतीश के अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया गया है। आयोग (enquiry commission) को तीन माह में रिपोर्ट सौंपनी थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सकने पर 3 अगस्त 2019 को आयोग की अवधि 6 माह के लिए बढ़ा दी गई थी।

यह अवधि 7 फरवरी यानी शुक्रवार को समाप्त हो गई। लिहाजा अब एक बार फिर आयोग का कार्यकाल 6 माह के लिए बढ़ा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान 9 अप्रैल 2019 को नक्सलियों ने भाजपा विधायक भीमा मंडावी समेत चार लोगों की हत्या कर दी थी। जिसके बाद इस मामले की जांच के लिए आयोग का गठन किया गया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *