Inspector General Of Police Raipur Range : गंभीर 14 प्रकरणों में चूक, IG अमरेश ने ली समीक्षा बैठक
गंभीर प्रकरणों जैसे एनडीपीएस, पॉक्सो, यूएपीए, हत्या, आईटी एक्ट इत्यादि के 14 दोषमुक्त प्रकरणों में त्रुटिपूर्ण विवेचना पर नोटिस जारी
रायपुर/नवप्रदेश। Inspector General Of Police Raipur Range : आईजी अमरेश कुमार मिश्रा ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए गंभीर जरायम में चूक करने वाले जांच और विवेचना अधिकारीयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बता दें कि IG अमरेश मिश्रा ने कार्यालय रायपुर में दोषमुक्त प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित किया। आज दिनभर चली इस समीक्षा बैठक में धमतरी, गरियाबंद जिलों में 14 दोषमुक्त प्रकरणों में त्रुटिपूर्ण विवेचना करने वाले विवेचकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
समीक्षा उपरांत गंभीर प्रकरणों जैसे एनडीपीएस, पॉक्सो, यूएपीए, हत्या, आईटी एक्ट इत्यादि के 14 दोषमुक्त प्रकरणों में त्रुटिपूर्ण विवेचना करने वाले विवेचकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बैठक में अमित तुकाराम काम्बले, पुलिस उप महानिरीक्षक गरियाबंद, आंजनेय वार्ष्णेय, पुलिस अधीक्षक जिला धमतरी, पूर्णिमा तिवारी, संयुक्त संचालक, हिना यास्मीन खान, प्रभारी उप संचालक, दिनेश गिरी, उप संचालक, शीतल ठाकुर, जिला अभियोजन अधिकारी उपस्थित हुये।