शहर के जूस सेंटरों में संयुक्त दल ने की छापामार कार्रवाई
11 सेंटरों में दबिश देकर वसूला 2700 रूपए का अर्थदण्ड
नवप्रदेश संवाददाता
धमतरी। गर्मी के मौसम को दृष्टिगत करते हुए कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशानुसार धमतरी शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम ने दबिश देकर छापामार कार्रवाई की तथा दुकान संचालकों से 2700 रूपए का अर्थदण्ड वसूला गया। आयुक्त, नगरपालिक निगम श्री ए.के.हालदार ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा नगरपालिक निगम धमतरी की संयुक्त टीम गठित कर मंगलवार 30 अप्रैल को शहर के कुल 11 गन्ना रस एवं जूस सेंटरों में छापामार कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान निर्धारित मापदण्ड के अनुसार जूस में मिलाए जाने वाले पदार्थों का परीक्षण किया गया। साथ ही बर्फ की सिल्ली, जूस में मिलाए जाने वाले रासायनिक पदार्थों की भी जांच इस दौरान की गई। आयुक्त ने बताया कि आने वाले दिनों में जांच का दायरा बढ़ाते हुए पानीपूरी, बर्फ डिपो और पानी विक्रेताओं सहित पेयजल के स्त्रोत, होटल एवं रेस्टोरेंट में साफ-सफाई आदि का भी निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने सभी विक्रेताओं से आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं करने की अपील करते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और निरीक्षण के दौरान सहयोग करने की बात कही।