BREAKING: नान घोटाला, तत्कालीन एमडी कौशलेंद्र से हो रही पूछताछ, इन्हीं के…
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (cg nan scam) के नागरिक आपूर्ति निगम घोटाला मामले में एसआईटी (sit interrogate) ने निगम के तत्कालीन एमडी रहे कौशलेंद्र सिंह (kaushalendra singh) को तलब किया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नान (nan) के तत्कालीन एमडी रहे कौशलेंद्र सिंह से पूछताछ हो रही है। एसआईटी (sit interrogate) में ईओडब्ल्यू के अधिकारी शामिल हैं, जिनके द्वारा छत्तीसगढ़ (cg nan scam) के नान घोटाला मामले की जांच की जा रही है। एसआईटी को कौशलेंद्र सिंह (kaushalendra singh) के कार्यकाल में ही डायरी बरामद हुई थी जिसमें सीएम सर और सीएम मैडम का नाम था।
कांग्रेस इसे 35 हजार करोड़ का घोटाला बताते रही है। नागरिक आपूर्ति निगम के घोटाले के वक्त कौशलेंद्र सिंह दिसंबर 2009 से 2013 तक नान के एमडी थे। नान घोटाला उजागर होने के बाद जिस लाल डायरी का उल्लेख हुआ है वह कौशलेंद्र सिंह के कार्यकाल के दौरान का ही मामला है।