बुलेट किसी दूसरे की, OLX पर किसी और ने डाल 81 हजार ऐंठ लिए रायपुर के…
रायपुर/नवप्रदेश। ओएलएक्स (olx fraud raipur) पर बुलेट (bullet bike ad) बाइक बेचने के नाम पर युवक से हजारों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।
आरोपी ने खुद का नाम संजय सिंह व आर्मी ऑफिसर बताकर अवनीश सिंह निवासी द्वारिका बिहार, शिवाजी नगर फेस 2 दलदल मोवा रायपुर 81500 रुपए का चूना लगा दिया। अवनीश ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
आरोपी ने इस ठगी (fraud) को अंजाम देने के लिए पहले तो किसी और के नाम से पंजीकृत और पहले ही बिक चुकी बुलेट (bullet bike ad) का फोटो व बिक्री संबंधी विज्ञापन ओएलएक्स (olx flaud raipur) पर डाल दिया। अवनीश ने इस बाइक को खरीदने की सोचकर विज्ञापन पर दिए मोबाइल नंबर 9509547432 पर कॉल किया।
कॉल रिसीव करने वाले ने अपना नाम संजय सिंह बताया और कहा कि वह आर्मी अफसर है तथा माना कैंप रैजीमेंट नंबर 51 में उसकी तैनाती है। वहीं उसके साथी जिसका मोबाइल नंबर 9145897727 है ने बताया कि वह आर्मी ऑफिसर का कुरियर बॉय है।
फोन पे से पहला ट्रांजेक्शन 5 हजार रुपए का
आरोपी ने तबादला होने की बात कहकर अपनी बाइक अर्जेंट बेचने की बात कही। इसके लिए उसने अवनीश सिंह से फोन पे नंबर 7638832151 पर पहले 5 हजार रुपए ट्रांसफर करने को कहा। अवनीश ने 5 हजार रुपस ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद आरोपी ने फिर फोन कर 15 हजार 500 रुपए की मांग की। उसके बाद आरोपी अवनीश को फिर फोन कर कहा कि पहले करा ट्रांजेक्शन फेल हो चुका है इसलिए वह फिर से 15 हजार 500 रुपए ट्रांसफर करें। अवनीश ने उसकी यह मांग भी पूरी कर दी। इसके आरोपी ने अवनीश से और 24 हजार व 21 हजार 500 रुपए की राशि उक्त फोन पे नंबर ट्रांसफर करवा ली।
25 हजार नहीं दिने पर एक भी रुपए नहीं लौटाने की धमकी
इसके बाद आरोपी ने कहा कि वह अवनीश को बाइक की रकम 55 हजार रुपए काटकर बाकी की रकम वापस कर देगा। थोड़ी देर बाद आरोपी ने अवनीश को और फोन किया और कहा कि वह उसे और 25 हजार रुपए ट्रांसफर करें।
लेकिन अवनीश ने यह राशि देने से इनकार कर दिया। जिस पर आरोपी ने कहा कि यदि 25 हजार रुपए नहीं मिले तो पहले दी गई 81 हजार 500 रुपए की राशि जमा हो जाएगी। वह 25 हजार जमा कराने के लिए फोन करता गया। लेकिन बकौल अवनीश, उसके द्वारा यह राशि देने से मना करने पर आरोपी ने उसे एक भी रुपया वापस न देने की धमकी दे डाली। यहीं से अवनीश को उस पर शक होने लगा।
आरटीओ ऐप पर डाला नंबर तो पता चली सच्चाई
अवनीश ने बुलेट क्र. सीजी 04 एलवाई 4816 को आरटीओ ऐप पर सर्च कर गाड़ी मालिक के घर (बी 11 मारुति होम्स हीरापुर रोड महोबा बाजार टाटीबंध) रायपुर पर दस्तक दी। यहां पता चला कि गाड़ी मालिक ने दो माह पूर्व ही बुलेट को बेच दिया है। गाड़ी मालिक ने यह भी बताया कि दो माह में उन्होंने इस संबंध का कोई भी विज्ञापन ओएलएक्स पर नहीं डाला। लिहाजा अवनीश ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई । पुलिस ने संबंधित मोबाइल नंबर के धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।