Constable Dies In The Line Of Duty : कांस्टेबल की हिट वेव से मौत का हल्ला, पीएम के बाद सामने आएगी वजह
पोस्टमार्टम के बाद सामने आएगी मौत की वजह, परिजनों को मिलगी संविदा और कंपनसेशन
रायपुर/नवप्रदेश। Constable Dies In The Line Of Duty : राजधानी रायपुर में हिट वेव से एक यातायात पुलिस के जवान की मौत की खबर आ रही है। रायपुर के भनपुरी चौकी में पदस्थ कांस्टेबल भागीरथी की ड्यूटी के दौरान अचानक मौत हो गई है। मौत की असली वजह गर्मी थी या अन्य कारण यह मृतक की पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।
बताया जा रहा है की मृतक ट्रेफिक कांस्टेबल भागीरथी कँवर की उम्र लगभग 40 साल थी। प्रत्यक्ष्दर्शियों के मुताबिक ड्यूटी के दौरान अचानक चक्कर आने से कांस्टेबल ज़मीन पर गिर गया। आस पास के लोगों ने उसे फ़ौरन उठा कर अस्पताल लेकर गए, लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही भागीरथी ने दम तोड़ दिया था।
SSP बोले परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति और कंपनसेशन
कांस्टेबल भागीरथी की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने परिवार के किसी सदस्य को मृतक की जगह अनुकम्पा नियुक्ति और 1 लाख रूपए कम्पनसेशन दिए जाने की बात कहते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाना बताया।
ऐसी केबिन में बैठने वाले अफसरों को अपनों की चिंता नहीं
आमतौर पर देखा गया है कि पुलिस महकमा अपनों से ड्यूटी तो खासी सख्त करवाता है, लेकिन उनके लिए कमोबेश हिफ़ाज़ती इंतेज़ाम की अफसरों को फ़िक्र नहीं होती। खतरनाक मौसम खासकर गर्मी और बारिश में या फिर रात को व्यस्त मार्गों में मातहत महफूज़ रहे ऐसे साजो-सामान आरक्षक संवर्ग को कम से कम मुहैया करवाना चाहिए। ट्रेफिक पुलिस को इन मौसमों में धूप से बचने के लिए छतरी, टोपी और बारिश के लिए रेन कोट तथा देर रात यातायात सम्हालने वाले स्टाफ को रेडियम लगे जैकेट, डंडे से लैस किया जाना है पर अफसर उदासीन हैं।