बृजभूषण सिंह के बेटे के काफिले ने 3 बच्चों को कुचला, दो की मौके पर मौत; एक गंभीर
-हादसे के बाद करण भूषण मौके पर नहीं रुके, फॉच्र्यूनर कार को पुलिस ने कब्जे में लिया
कैसरगंज। Karan Bhushan Convoy Accident Case: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार करण भूषण सिंह की गाड़ी ने 3 बच्चों को कुचलने की घटना घटी है। इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल तीसरे बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। करण भूषण सिंह इस क्षेत्र के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे हैं।
हादसे के बाद करण भूषण मौके पर नहीं रुके। हालांकि पुलिस एस्कॉर्ट अंकित फॉच्र्यूनर कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। गौरतलब है कि जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के करनैलगंज हुजूरपार मार्ग पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करन भूषण (Karan Bhushan Convoy Accident Case) का काफिला हुजूरपुर की ओर जा रहा था। उसी समय वैकुंठ डिग्री कॉलेज के पास सड़क पार कर रहे तीन बच्चों को करण भूषण के बेड़े की फॉच्र्यूनर गाड़ी ने कुचल दिया।
घटना के बाद न तो करण भूषण का काफिला (Karan Bhushan Convoy Accident Case) वहां रुका और न ही करण भूषण ने नीचे उतरकर बच्चों का हाल जानने की कोशिश की। काफिले ने बच्चों को कुचल दिया और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही तीसरे बच्चे को भी परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गई। साथ ही स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग की है।