बड़ी खबर: पिता ने जवान बेटे को चाकू घोंपा, मर गया सोचकर कर ली…
भिलाई/नवप्रदेश। एक पिता (father attack son with knife) ने गुस्से में आकर अपने युवा पुत्र को चाकू घोंप दिया। यही नहीं पारिवारिक विवाद (family dispute) के बाद खुर्सीपार क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पिता ने घर मे ही फंसी लगा ली।
इस घटना में बेटा तो बच गया लेकिन पिता (father attack son with knife) की जान चली गई (father passes away) । घायल पुत्र को इलाज के लिए स्पर्श अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। यह हृदय विदारक घटना खुर्सीपार अंडा चौक के पास की है।
खुर्सीपार पुलिस के मुताबिक सुबह सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची थी। आसपास के लोगों ने बताया कि रामदास बघेल (59) का अपने 27 वर्षीय पुत्र गुलशन बघेल से विवाद हुआ।
पुलिस का अनुमान है कि यह घटना गुरुवार सुबह 4 से 5 बजे के बीच की है। विवाद (family dispute) के दौरान रामदास बघेल ने अपने पुत्र गुलशन पर चाकू से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल गुलशन को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं इस घटना से आहत पिता रामदास ने कुछ देर के बाद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
चाकू घोंपने के बाद राेता रहा पिता
पुलिस के मुताबिक पड़ोसियों ने बताया कि रामदास व उसके बेटे के बीच सुबह विवाद हुआ। रामदास के घर से तेज आवाजें आ रही थी। कुछ देर बाद जब पड़ोसियों ने घर के अंदर देखा तो गुलशन बघेल खून से लथपथ होकर जमीन पर पड़ा था, उसपर उसके पिता ने चाकू से वार कर दिया था।
घटना के बाद पिता पास में बैठ रो रहा था। घायल गुलशन को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले गए। इसके एक घंटे के भीतर ही पिता रामदास फांसी पर झूल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा की कार्रवाई की।