एक साथ मथुरा-वृन्दावन गए थे 60 रिश्तेदार, सुबह-सुबह बस में लगी आग, 8 की मौत, 24 गंभीर

एक साथ मथुरा-वृन्दावन गए थे 60 रिश्तेदार, सुबह-सुबह बस में लगी आग, 8 की मौत, 24 गंभीर

8 Burnt To Death As Bus Carrying Devotees Catches Fire In Haryana

8 Burnt To Death As Bus Carrying Devotees Catches Fire In Haryana

-उत्तर प्रदेश के मथुरा वृन्दावन गए थे लौट वक्त हुआ हादसा

नूंह। Bus Fire In Haryana: हरियाणा के नूंह में आज सुबह एक भयानक हादसा हो गया है। एक यात्री बस में 8 लोगों की जलकर मौत हो गई है और 24 लोग गंभीर रूप से झुलस गए । जिस वक्त आग लगी उस वक्त इस बस में 60 लोग सवार थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

सभी गंभीर यात्रियों को मेडिकल कॉलेज नलहड़ नूंह (Bus Fire In Haryana) में भर्ती कराया गया है। सभी यात्री रिश्तेदार थे और धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे। ये सभी लुधियाना और होशियारपुर के रहने वाले थे। यह घटना आधी रात की है। ये सभी उत्तर प्रदेश के मथुरा वृन्दावन गए थे। वे वहां से वापस लौट रहे थे।

कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर यात्रा के दौरान बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इससे सो रहे यात्रियों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। कुछ वीडियो में यात्रियों को जलती हुई बस से चीखते हुए सुना जा सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *