Elections Against PM Modi : कौन हैं…. चिल्हर के भरोसे PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे वैद्य रामकुमार
PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से क्यों लड़ रहे लोकसभा का चुनाव?
नवप्रदेश डेस्क। Elections Against PM Modi : एक तरफ PM नरेंद्र मोदी जैसे मजबूत प्रत्याशी हैं तो दूसरी ओर मोदी के खिलाफ चिल्हर सिक्कों के भरोसे वाराणसी से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ रहे वैद्य रामकुमार गुप्ता। दतिया के समाजसेवी रामकुमार गुप्ता वाराणसी लोकसभा सीट से ताल ठोक रहे हैं। आंदोलनकारी रामकुमार ने 25 हजार के सिक्के देकर नामांकन फॉर्म खरीद लिया है। नामांकन लेकर दतिया आए हैं। अब 14 मई को दोबारा फॉर्म जमा करने वाराणसी जाएंगे। 1 जून को वाराणसी में मतदान होना है।
रामकुमार गुप्ता अब तक करीब 40 आंदोलन कर चुके हैं। उनके आंदोलनों से करीब 35 समस्याओं का समाधान हो चुका है। कुछ में नहीं हो सका। अब उन्हें वाराणसी के चुनाव से उम्मीद है। बता दें कि 6 माह पहले विधानसभा चुनाव में गुप्ता रामकुमार सुर्खियों में आए थे। गुप्ता सेंवढ़ा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 10 हजार रुपए के सिक्के लेकर दतिया कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।
रामकुमार गुप्ता ने पहला चुनाव साल 2017 में इंदरगढ़ नगर पालिका का लड़ा था। इसके बाद साल 2018 में विधानसभा सेवड़ा का और साल 2023 में एक बार फिर सेवड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ा था। तीनों बार निर्दलीय प्रत्याशी थे। रामकुमार अभी तक कोई चुनाव नहीं जीते हैं।
62 वर्षीय वैध रामकुमार गुप्ता दतिया के इंदरगढ़ के निवासी हैं। गुप्ता देसी दवाइयों की दुकान चला कर अपना जीवन यापन करते हैं। समाजसेवी गुप्ता 1 और 2 रुपए के सिक्के जमा कर पूरे 25 हजार रुपए के सिक्के लेकर कलेक्टर कार्यालय गए थे। गुप्ता ने कार्यालय में सिक्के दिए जिसके बाद कर्मचारियों के होश उड़ गए। साढ़े तीन घंटों की मेहनत के बाद 8 कर्मचारी सभी सिक्के गिन सके और उन्हें नामांकन फॉर्म दिया।