Theft In Wedding Ceremony : शादी कार्यक्रमों में चोरी की करने वाले तीन गिरफ्तार, 3 लाख का माल भी बरामद
रायपुर/नवप्रदेश। Theft In Wedding Ceremony : शादी-विवाह स्थलों पर विवाह कार्यक्रम के दौरान चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी युवाओं को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारीयों के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज होने के चंद घंटे के भीतर आरोपियों को धरदबोचा गया था। मामला थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत लाखेनगर पास शादी बारात में दिये थे चोरी की घटना को अंजाम।
आरोपियों से सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम से भरे बैग को चोरी कर फरार हो गये थे। आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम जप्त कर लिया गया है। जप्त मशरूका की कीमत तक़रीबन 3,20,000/- रूपये बताई जाती है। आरोपियों द्वारा पूर्व में थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत मारपीट की घटना को भी दिया गया था अंजाम दिया गया था तभी से सभी फरार थे। आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानीबस्ती में अपराध क्रमांक 198/24 धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी शेख आलम उर्फ ठोला पिता शेख हैसेयर उम्र 23 साल पता ईदगाह भाटा तुर्की तालाब के पीछे फूल चादर वाले बब्लू भाई के घर के पास थाना आजाद चौक रायपुर। मोहम्मद सैफी उर्फ रजा उम्र 20 पिता मोहम्मद सराफत लाखे नगर ईद गाह भाटा बड़ी ईदगाह रायपुर। शेख सोहेल उर्फ पैतीस पिता शेख मुकद्दर उम्र 23 साल ईदगाह भाटा इस्लाम नगर रायपुर निवासी है।
कार्यवाही में निरीक्षक योगेश कश्यप थाना प्रभारी पुरानी बस्ती, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, अनिल पाण्डेय, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, कमल धनगर, हरजीत सिंह, प्रशांत शुक्ला तथा थाना पुरानी बस्ती आर. सुनील शुक्ला एवं परदेसी कटारे की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।