Lok Sabha Elections 2024 First Phase : सूरत से मुकेश दलाल निर्विरोध जीते, भाजपा की जीत का खुला खाता
कांग्रेस कैंडिडेट का पर्चा रद्द हुआ, 8 ने नाम वापस लिया
नवप्रदेश डेस्क। Lok Sabha Elections 2024 First Phase : गुजरात के सूरत लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध जीत दर्ज कर चुके हैं। निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को मुकेश दलाल को जीत का सर्टिफिकेट सौंपा। गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से सोमवार को BJP कैंडिडेट मुकेश दलाल निर्विरोध चुने गए। दरअसल यहां से कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी का पर्चा रद्द हो गया था। उनके पर्चे में गवाहों के नाम और हस्ताक्षर में गड़बड़ी थी।
मुकेश निर्विरोध निर्वाचित होने वाले बीजेपी के पहले सांसद बने हैं। वहीं, गुजरात के चुनावी इतिहास में भी यह पहला मौका है, जब कोई सांसद बिना चुनाव लड़े ही जीत गया हो।
भाजपा और कांग्रेस समेत 10 प्रत्याशी मैदान में थे। रविवार को 7 निर्दलीय कैंडिडेट ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। बीएसपी कैंडिडेट प्यारे लाल भारती ही बचे थे, जिन्होंने सोमवार को पर्चा वापस ले लिया। इस तरह मुकेश दलाल निर्विरोध चुने गए। रविवार को रद्द हुआ था नीलेश कुंभाणी का पर्चा। कांग्रेस बोली- कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।