Traffic Warning For Raipur : आज शाम 5 बजे BTI ग्राउण्ड से निकलेगी 200 कारों की रैली

Traffic Warning For Raipur : आज शाम 5 बजे BTI ग्राउण्ड से निकलेगी 200 कारों की रैली

Traffic Warning For Raipur :

Traffic Warning For Raipur :

रायपुर/नवप्रदेश। Traffic Warning For Raipur : आज शाम 5 बजे BTI ग्राउण्ड से मतदाता जागरूकता हेतु 200 कारों की रैली निकलेगी। कार रैली शंकर नगर चौक- भगतसिंग चौक- कलेक्ट्रेट चौक- जयस्तंभ चौक- आमापारा चौक- आश्रम तिराहा- अनुपम गार्डन की सामने- NIT के सामने- यूनिवर्सिटी गेट- साइंस कॉलेज ग्राउण्ड तक जाएगी।

रायपुर यातायात पुलिस ने वार्निंग जारी करते हुए ताकीद की है कि रैली वाले रास्तों से आने-जाने वाले वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही करें। इस दौरान यातायात नहीं रोका जाएगा परंतु जीई रोड में यातायात का दबाव बढ़ने के कारण तेलीबाँधा से यूनिवर्सिटी की ओर ट्राफ़िक धीमा रहेगा। आपात स्थिति में वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *