Rs 2160 Crore Liquor Scam In CG : आबकारी के अरुणपति त्रिपाठी बिहार में गिरफ्तार
दुर्ग-भिलाई में छापे ईओडब्लू अब इस घोटाले में बड़े लोगों पर फंदा कसने की तैयारी में
रायपुर/नवप्रदेश। Rs 2160 Crore Liquor Scam In CG : आबकारी के अरुणपति त्रिपाठी बिहार में गिरफ्तार। शराब घोटाले में ईडी की एफआईआर के बाद ईओडब्लू की टीम ने गुरुवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। ईओडब्लू तथा अन्य एजेंसियों ने बिहार में इस घोटाले के प्रमुख आरोपियों में एक अरुणपति त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है। छत्तीसगढ़ में 2160 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में ईओडब्लू की अलग-अलग टीमों ने गुरुवार को दुर्ग-भिलाई समेत छत्तीसगढ़ में शराब कारोबारियों के 20 ठिकानों पर छापा मारकर जांच शुरू कर दी है।
त्रिपाठी को ईओडब्लू ने बिहार के सीवान से गिरफ्तार किया है। पूर्ववर्ती सरकार में आबकारी विभाग के सबसे ताकतवर अफसर रहे त्रिपाठी इस विभाग के विशेष सचिव थे। ईडी ने इसी मामले में पीएमएलए के सेक्शन 19 के तहत गिरफ्तार किया था। लेकिन कुछ समय बाद त्रिपाठी को जमानत मिल गई थी।
ईओडब्लू की टीमों ने त्रिपाठी के मूवमेंट पर लगातार नजर रखी और अंततः गुरुवार को तड़के हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि त्रिपाठी की ट्रांजिट रिमांड ली जा रही है। संभवतः शुक्रवार, 12 अप्रैल को त्रिपाठी को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया जा सकता है।
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई में ताबड़तोड़ छापा
ईओडब्लू की अलग-अलग टीमों ने गुरुवार को दुर्ग-भिलाई समेत छत्तीसगढ़ में शराब कारोबारियों के 20 ठिकानों पर छापा मारकर जांच शुरू कर दी है। जिनके यहां छापा पड़ा है, उनमें कारोबारी विजय भाटिया और पप्पू ढिल्लन भी हैं।