पहले चरण में 450 प्रत्याशी करोड़पति, 4 की उम्र 80 से ज्यादा, 135 महिला प्रत्याशी… 26 उम्मीदवार निरक्षर..एक प्रत्याशी की संपत्ति 716 करोड़ से ज्यादा.. और भी देखें..
नई दिल्ली/रायपुर/नवप्रदेश। loksabha election 2024: एसोसिएशन फॉन डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) और द नेशनल इलेक्शन वॉच ने लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 1625 प्रत्याशियों ने अपने चुनावी हलफनामों में घोषित संपत्ति की जानकारी जिसका विस्तृत विश्लेषण किया गया है।
पहले चरण में चुनाव लड रहे लोकसभा (loksabha election 2024) प्रत्याशियों ने संपत्ति का ब्यौरा दिया जिसमें 5 करोड़ से ज्यादा वाले कुल 193 प्रत्याशी, 2 से 5 करोड़ 139 प्रत्याशी, 50 लाख से 2 करोड़ वाले 277 प्रत्याशी, 10 लाख से 50 लाख वाले 436 प्रत्याशी, 10 लाख से कम वाले 573 प्रत्याशी लोकसभा चुनावी मैदान में उतरे है। एडीआर के द्वारा विश्लेषण किए गए पहले चरण के 1618 प्रत्याशियों में से 450 प्रत्याशी करोड़पति है। इनमें देश के प्रमुख दलों के प्रत्याशी शामिल है।
पार्टीवार करोड़पति उम्मीदवार
आरजेडी के 4 उम्मीदवारों में से 4, एआईएडीएमके के 36 उम्मीदवारों में से 35, डीएमके के 22 उम्मीदवारों में से 21, बीजेपी के 77 उम्मीदवारों में से 69, कांग्रेस के 56 उम्मीदवारों में से 49, एआईटीसी के 5 उम्मीदवारों में से 4 और बीएसपी के 86 उम्मीदवारों में से 18 उम्मीदवारों ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है ।
लोकसभा चुनाव 2024 (loksabha election 2024) में यदि प्रत्याशियों द्वारा भरे हलफनामे का औसत संपत्ति निकाली जाए तो लोकसभा के प्रथम चरण के चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्येक उम्मीदवार की औसत संपत्ति 4.51 करोड़ रुपये है। वहीं यदि पार्टीवार औसत संपत्ति देश के प्रमुख दलों में, 36 एडीएमके उम्मीदवारों के लिए प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 35.61 करोड़ रुपये है।
22 डीएमके उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 31.22 करोड़ रुपये है, 56 कांग्रेस उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 27.79 करोड़ रुपये है, 77 भाजपा उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 22.37 करोड़ रुपये है, 4 राजद उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 8.93 करोड़ रुपये है, 7 सपा उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.67 करोड़ रुपये है। और पांच एआईटीसी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.72 करोड़ रुपये है।
उच्च सम्पत्ति वाले उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव (loksabha election 2024) के प्रथम चरण में चुनाव लड़ रहे सर्वाधिक घोषित संपत्ति वाले शीर्ष 3 उम्मीदवारों का विवरण नीचे दिया गया है, 1. नकुल नाथ, 716 करोड़ से ज्यादा, 2. अशोक कुमार 662 करोड़ से ज्यादा, 3. धेवनथन यादव टी 304 करोड़ से ज्यादा ह10 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने शून्य संपत्ति घोषित की है। इसमें सबसे कम संपत्ति वाले तीन प्रत्याशी है। (शून्य संपत्ति वाले उम्मीदवारों को छोड़कर) का विवरण इस प्रकार है।
तीन प्रत्याशियों के पास 500 से भी कम रुपए
- पोनराज के 320 रुपए मात्र 2. कार्तिक गेंदलालजी डोके 500 रुपए मात्र, 3. सुरियामुथु 500 रुपए मात्र है। संपत्ति मूल्य से यह पता चलता है कि उम्मीदवार ने अपने हलफनामे में कुल संपत्ति का विवरण नहीं दिया है, इसकी गणना उसी हलफनामे में उनके द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर की गई है।
उच्च देनदारियों वाले उम्मीदवार
722 उम्मीदवारों ने अपने हलफनामों में देनदारियों की घोषणा की है। सबसे अधिक देनदारियों वाले शीर्ष तीन प्रत्याशियों में एस जगतराचकन 53 करोड़ से ज्यादा, धेवनथन यादव टी 304 करोड़ से ज्यादा, धानोरकर प्रतिभा सुरेश उर्फ बालूभाऊ 80 करोड़ से ज्यादा की देनदारियां घोषित की है। वहीं इस चुनाव में 82 प्रत्याशियों ने चुनावी हलफनामे में पैन कार्ड विवरण नहीं दिया है।
आईटीआर दाखिल करने से छूट
आयकर अधिनियम 1961 की धारा 10 (26) के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा या जम्मू और कश्मीर के लद्दाख के विशिष्ट क्षेत्र में रहने वाले अनुसूचित जनजाति के सदस्य को आयकर का भुगतान करने से छूट दी गई है।
प्रत्याशियों का शैक्षणिक विवरण
इस लोकसभा चुनाव (loksabha election 2024) में 639 प्रत्याशियों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5 वीं और 12 वीं कक्षा के बीच घोषित की है। 836 उम्मीदवारों ने स्नातक या उससे अधिक की शैक्षणिक योग्यता घोषित की है। 77 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं। 36 उम्मीदवारों ने खुद को केवल साक्षर घोषित किया है और 26 उम्मीदवार निरक्षर हैं। 4 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता नहीं बताई है।
उम्मीदवारों की आयु का विवरण
505 प्रत्याशियों नेे अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है, जबकि 849 प्रत्याशियों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की है। 260 ऐसे प्रत्याशी हैं जिन्होंने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है। 4 उम्मीदवारों ने अपनी आयु 80 वर्ष से अधिक घोषित की है। प्रत्याशियों में लिंग विवरण देखा जाए तो लोकसभा के प्रथम चरण के चुनाव में 135 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं।