CSPDCL Warehouse Fire : आग बुझते ही जांच की आंच भी ठंडी, 6 सदस्यीय जांच समिति को 5 दिन में देना है रिपोर्ट
अफसर गोदाम को सील करना भूल गए, साक्ष्य नष्ट होने का बढ़ा खतरा, गोदाम में बाहर से सामान लाया और भेजा जा रहा
रायपुर/नवप्रदेश। CSPDCL Warehouse Fire : बिजली कंपनी के गोदाम में शुक्रवार को लगी आग को करीब 20 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। आग बुझते ही जांच की आंच भी ठंडी लग रही है। 5 दिन में 6 सदस्यीय जांच समिति को रिपोर्ट देना है। इस मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय जांच समिति भी बनाई गई है।
इस समिति को 12 अप्रैल तक रिपोर्ट देनी है, लेकिन अभी तक जांच ही शुरू नहीं हो सकी है। लापरवाही का आलम अब भी यह है कि बिजली कंपनी के अफसर गोदाम को सील करना ही भूल गए। वहां पदस्थ कर्मचारी बाहर से सामान मंगाकर रख रहे हैं, और गोदाम से सामान बाहर भी भेज रहे हैं।
आला अफसर मुस्तैद, अधीनस्थ बेपरवाह
भंडार गृह में आग लगने की सूचना मिलने के बाद ऊर्जा कंपनी के सचिव पी. दयानंद, रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह, रायपुर एसएसपी संतोष सिंह, ट्रेनिंग आपरेशन, अग्निशमन और नगर सेना के निदेशक अजातशत्रु बहादुर सिंह अपनी-अपनी टीम के साथ डटे रहे। आग शनिवार को बुझी, लेकिन उसकी तपिश भंडार गृह क्षेत्र और आस पास के इलाके में महसूस की जा रही है। बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी आग लगने के बाद गंभीर दिखे, लेकिन अधीनस्थ अधिकारी पूरी तरह से लापरवाही बरत रहे है।
सब स्टेशनों को आवंटित सामान की जांच पश्चात्त बनेगी लिस्ट
भंडार गृह में कितने ट्रांसफॉर्मर, ऑयल के ड्रम, वायर, मीटर, समेत अन्य उपकरण रखे थे। इस बात की चेक लिस्ट अब तक भंडार गृह के प्रभारी तैयार नहीं कर पाए है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, बीते दिनों जोन और सब स्टेशनों में दिए गए उपकरण सामान की जांच के बाद चेक लिस्ट तैयार की जाएगी।
इन बिंदुओं पर कमेटी देगी अपनी रिपोर्ट
0 आग लगने के कारण के संबंध में
0 उक्त दुर्घटना हेतु जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी/एजेंसी के संबंध में
0 उक्त घटना से कंपनी को वित्तीय एवं भौतिक रूप से हुई क्षति के संबंध में
0 भंडार गृह के संचालन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में सुझाव
0 भविष्य में इस प्रकार की एवं अन्य प्रकार की दुर्घटनाओं के रोकथाम का सुझाव
इन सदस्यों की कमेटी करेगी पड़ताल
0 कार्यपालक निदेशक भीम सिंह
0 कार्यपालक निदेशक संदीप वर्मा-
0 अतिरिक्त मुख्य अभियंता यशवंत शिलेदार
0 अतिरिक्त महाप्रबंधक वित्त गोपाल मूर्ति
0 मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री निवास राव
0 अधीक्षण अभियंता डी.डी. चौधरी