Controversial Statement & Politics : उठ रहे सवाल, मुहावरों से कांग्रेस को मिलेगा लाभ, बीजेपी FIR के बदले क्यों कर रही प्रदर्शन ?

Controversial Statement & Politics : उठ रहे सवाल, मुहावरों से कांग्रेस को मिलेगा लाभ, बीजेपी FIR के बदले क्यों कर रही प्रदर्शन ?

Controversial Statement & Politics :

Controversial Statement & Politics :

रायपुर/नवप्रदेश। Controversial Statement & Politics : एक पुरानी कहावत है कि कई बार गधे को घोड़ा बनाने के प्रयास में पूरा अस्तबल खाली हो जाता है। डॉ महंत के तल्ख़ मुहावरे कहीं जान बूझकर तो बोले नहीं गए ? 36 घंटे से ज्यादा बीतने के बाद भी महंत की ख़ामोशी और बीजेपी नेताओं की सियासत पर मुहावरों से कांग्रेस को कितना मिलेगा लाभ, बीजेपी FIR के बदले क्यों कर रही प्रदर्शन ?…ये सवाल अब उठ रहे हैं।

लोकसभा चुनाव का तापमान कांग्रेस के इतना सिर चढ़कर बोलने लगा है कि एक ही दिन में अपनी ही पार्टी के चार लोकसभा प्रत्याशियों के लिए सीनियर लीडर और नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत का बयान मुसीबत बन गया है। फ़िलहाल देशभर में जब पीएम मोदी की तूती बोल रही है तब उनके सिर फोड़ने, लाठी मारने और कांग्रेस छोड़कर भाजपा जाने वाले उद्योगपति नविन जिंदल को जूता मारने वाला मुहावरा अब बहस का मुद्दा है।

Mahant's Clarification On The Statement :
Mahant’s Clarification On The Statement :

चरणदास महंत को नांदगांव में ऐसा बोलने की वजह क्या थी यह वही बेहतर जानते हैं। लेकिन उन जैसे सुलझे कांग्रेस नेता के मुंह से ऐसे उग्र मुहावरे के निकलने की वजह जो भी रही हो इसका फायदा उनकी पार्टी के प्रत्याशियों को होता नहीं दिख रहा। बैठे बिठाये BJP को चुनावी मुद्दा मिल गया है और भाजपा भी इस मौके को भुनाने में कोई कसार बाकि नहीं रख रही।

बीजेपी ने बयान के बाद से मोदी परिवार के बाद ‘मैं हूं मोदी का परिवार, पहले लाठी मुझे मारो’ अभियान शुरू कर दिया है। बीजेपी इसके खिलाफ बुधवार को सड़क पर उतर आई। मजे की बात यह कि डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा समेत तमाम भाजपाइयों ने रायपुर स्थित महंत के सरकारी बंगले के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हम तो लाठी खाने के लिए आए हैं।

CM Sai's Sharp Reaction On Mahant's Statement :
CM Sai’s Sharp Reaction On Mahant’s Statement :

भाजपाइयों ने सिविल लाइन थाने के बाहर भी नारेबाजी कर FIR दर्ज करने की मांग की। बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में भी शिकायत की गई है और ‘मैं हूं मोदी का परिवार, पहले लाठी मुझे मारो’ पोस्टर भी जारी किया है। BJP की प्रदेश में सत्ता है, CM और गृहमंत्री भी इस बयान के बाद खासे नाराज हैं फिर भी पैदल मार्च, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का बंगला घेरने और प्रदर्शन की भी जनता में सियासी चर्चा होने लगी है।

सुलगते सवाल

0 डॉ चरणदास महंत मोदी की मुड़ी फोड़ने वाला मुहावरा दिए तो जिंदल को जूता करने वाला बयान भी मुहावरा था क्या ?

0 कबीर के अनुयायी महंत के मुंह से चार लोकसभा में दिए अलग अलग बयान का पार्टी प्रत्याशियों को क्या मिलेगा लाभ?

0 विवादित बयान और फिर माफ़ी मांगने के बाद भी बंगला का घेराव, रैली, पहले लाठी मुझे मारो’ अभियान क्या चुनावी है?

0 BJP की सत्ता है फिर FIR और मुहावरों की जांच के आदेश के बदले गृहमंत्री विजय शर्मा का रैली और घेराव करना क्या लाजमी है?

0 क्या भाजपा के लिए ‘मैं हूं मोदी का परिवार, पहले लाठी मुझे मारो’ एक चुनावी अभियान जैसा है कोई नए बयान तक चलेगा?

https://twitter.com/Navpradesh/status/1775853329643675995?s=20

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *